जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : नगर के मीरजापुर रोड तिराहे के समीप राजमार्ग पर गुरुवार की भोर में सड़क पर हुए गड्ढे में फंसने से अनियंत्रित ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद भी गड्ढों की मरम्मत की ओर किसी का ध्यान नहीं हैं।
नगर में फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य चल रहा है। जबकि नीचे की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह तमाम छोटे-बड़े जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं। मौजूदा समय में उसमें पानी भरे होने से वह और भी घातक हो चुके हैं। भोर में प्रयागराज से सीमेंट लादकर औराई जा रहा ट्रक जैसे ही मीरजापुर रोड तिराहे के करीब पहुंचा ट्रक का अगला चक्का बड़े गड्ढे में चला गया जिससे स्टेयरिग फेल हो गया। चालक अभी संभल पाता कि सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग वाहन के पास पहुंचे और चालक को बाहर निकाला। बताते चलें कि उसी जगह पिछले दिनों साइकिल फंसने से गिरे एक युवक की पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कई बार गड्ढों से मुक्ति दिलाने की मांग की गई लेकिन मरम्मत की कोई कार्रवाई नहीं हुई।
भदोही में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO