Move to Jagran APP

ठेंगे पर सीएम का फरमान, फंसे वरासत के 3167 मामले

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अविवादित वरासत के

By JagranEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 07:07 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 07:07 PM (IST)
ठेंगे पर सीएम का फरमान, फंसे वरासत के 3167 मामले
ठेंगे पर सीएम का फरमान, फंसे वरासत के 3167 मामले

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अविवादित वरासत के मामलों को तत्काल निस्तारित किया जाए। इसके लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। उनके फरमान कागजों पर ही पेंग भर रहे हैं। तीनों तहसीलों में अब तक 3167 अविवादित वरासत लंबित हैं। इसके अधिसंख्य ऐसे भी है जो कई साल से लटके हुए हैं। आवेदन तहसीलों में चक्कर लगा रहे हैं।

loksabha election banner

पिता की मौत के बाद साधारण तरीके से लेखपाल अथवा राजस्व निरीक्षक की आदेश पर ही राजस्व अभिलेखों में वरासत दर्ज कर दिया जाता है। विवादित होने पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद संबंधित अदालत से आदेश होता है। अविवादित वरासत भी लेखपाल समय से दर्ज नहीं करते हैं। कई साल बाद भी खतौनी पर मृतक का भी नाम दर्ज रह जाता है। शुरूआती दौर में तो लेखपाल खुद वरासत दर्ज कर देता था लेकिन अब आनलाइन आवेदन करना होता है। आनलाइन आवदेन के बाद भी मामले लटके रहते हैं। जब तक आवेदक लेखपाल अथवा राजस्व निरीक्षक की हथेली गरम नहीं कर देता है तब तक कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती हैं।

--------------------

केस 1 : चकटोडर गांव के जयशंकर तिवारी के पिता की मौत् काफी दिन पहले हो चुकी है। वह वरासत के लिए आनलाइन आवदेन भी किए हैं लेकिन अभिलेख में वरासत दर्ज नहीं हो सका है। इसके लिए तहसील में बार-बार चक्कर काट रहे हैं। केस 2 : धनतुलसी गांव के श्याम बिहारी ने पिता की मौत के बाद आनलाइन आवेदन किया है लेकिन अभी तक वरासत के लिए आदेश नहीं हो सका है। मौत के बाद भी पिता का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज है।

--------------------

नहीं हुई राजस्व समितियों की बैठक

राजस्व समितियों की बैठक न होने से अलग-अलग तहसीलों में 610 मामलों का निस्तारण नहीं हो सका है। इसमें ज्ञानपुर तहसील में 174, भदोही में 659 और औराई में 125 मामले कई माह से लंबित हैं। इसके लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। आवेदक तहसील से लेकर मुख्यालय तक चक्कर काट रहे हैं।

-----------------------

वर्ष 2018 से दिसंबर 2020 तक आनलाइन आवेदन की स्थिति तहसील का नाम आवेदनों की स्थिति लंबित मामले

ज्ञानपुर- 3954 1025

भदोही- 4419 1088

औराई- 2585 1004

---------------------------

वरासत के मामलों को निस्तारित करने के लिए तहसीलदारों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। यदि इस तरह का मामला संज्ञान में आएगा तो संबंधित तहसीलदार और राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.