दिन भर छाई रही बदली, शीतलहरी से कांपा जनमानस
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) मौसम के मिजाज हर दिन बदल रहा है। दो दिन खिली धूप ने जह

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मौसम के मिजाज हर दिन बदल रहा है। दो दिन खिली धूप ने जहां राहत दी थी वहीं रविवार की रात हुई बूंदाबांदी के बाद सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। सूर्यदेव का दर्शन नहीं हो सके। सर्द हवा के चलते ठंड व गलन बनी रही। इससे जनजीवन बेहाल रहा। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तो अधिकतम 19 तक पहुंच गया। सुबह उठे लोग राहत पाने के लिए अलाव से चिपके रहे।
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते जनवरी की शुरूआत के साथ ही मौसम बिगड़ा हुआ है। लुढ़के तापमान से ठंड व गलन लोगों को सता रही है। शनिवार की रात अच्छी बारिश हुई तो रविवार को दिन में धूप खिलने के बाद लगा कि अब मौसम सामान्य होगा। अचानक रात में पुन: मौसम बदल गया। हल्की बूंदाबांदी के तेज हवा शुरू हो गई। सोमवार को सुबह जब लोग उठे तो पूरी तरह से बादल छाए रहे। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। साफ होगा मौसम, पछुआ हवा बढ़ाएगी गलन : पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर बिगड़े मौसम के मंगलवार से साफ होने का अनुमान है। हालांकि हवा की दिशा बदलकर पछुआ होने से गलन बढ़ेगी। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 जनवरी से मौसम साफ होने के आसार हैं। हवा बदलने से गलन रहेगी तो कोहरे का असर भी दिखेगा। हालांकि दिन में धूप होने का अनुमान है। इससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
Edited By Jagran