रोशनी से नहाई कालीन नगरी
जासं भदोही दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को कालीन नगरी स्थित प्रतिष्ठानों व आवासीय भवनों प

जासं, भदोही: दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को कालीन नगरी स्थित प्रतिष्ठानों व आवासीय भवनों पर की गई भव्य सजावट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इलेक्ट्रानिक झालरों के माध्यम से जहां व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सजाया संवारा गया था वहीं मकानों व दुकानों में भी भव्य सजावट का नजारा देखने को मिला। शाम होते ही कालीन नगरी जगमग करने लगी थी। दीपों के पर्व दीपावली को लेकर कालीन नगरी में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दुल्हन की सजाया संवारा गया था जबकि छोटे मोटे प्रतिष्ठान भी शाम तक दमकने लगे थे। विशेषकर स्टेशन रोड, मेनरोड, चौरी रोड, ज्ञानपुर रोड, कटरा, बाजार में सजावट की अनुपम छटा देखने को मिली।
Edited By Jagran