Move to Jagran APP

भारत बंद के समर्थन में भाकियू ने निकाला जुलूस

आंदोलन को देखते हुए पुलिस काफी चौकस नजर आई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Mar 2021 11:49 PM (IST)Updated: Fri, 26 Mar 2021 11:49 PM (IST)
भारत बंद के समर्थन में भाकियू ने निकाला जुलूस
भारत बंद के समर्थन में भाकियू ने निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता,बस्ती : संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आहूत भारत बंद के समर्थन में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन सड़क पर उतरी। हालांकि बंद का कोई खास असर यहां नहीं देखने को मिला।

loksabha election banner

भाकियू के पदाधिकारियों का दावा है कि हर्रैया, भानपुर और रुधौली एवं मुंडेरवा में तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी संबंधी कानून बनाने की मांग को लेकर कस्बों एवं बाजार को बंद कराने का प्रयास किया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के संयोजन में भाकियू कार्यकर्ता शास्त्री चौक पर एकत्र हुए और जुलूस की शक्ल में गांधीनगर, रोडवेज होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार को किसान व मजदूर विरोधी बताया।

मंडल उपाध्यक्ष दिवान चंद पटेल ने कहा कि चार माह से अधिक का समय बीत गया लेकिन सरकार किसानों की मांगों पर विचार की जगह हठवादी रवैया अपना रही है। कहा कि जब तक नए तीन कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाता, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाने की मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा।

रामनवल किसान, घनश्याम, त्रिवेनी चौधरी, गौरीशंकर, रमेश सिंह, सतीश सिंह, राधेश्याम चौधरी, शिवकुमार गौतम, सुजीत कुमार शुक्ल, गनीराम, रामफेर, परमात्मा चौधरी, सत्यराम, फूलचंद, राम सूरत, दीप नरायन, इरफान, राम निहाल, राजेंद्र प्रसाद, रामतोखे, राम आज्ञा, विनोद चौधरी, वंश गोपाल, हरी प्रसाद, डा. आरपी चौधरी, श्याम नरायन सिंह, हृदयराम वर्मा, शिवमूरत, राम कृष्ण, राजदेव, मार्तेन्दु प्रताप सिंह, रामचंदर मौजूद रहे। वाम दलों ने किया भारत बंद का समर्थन

जागरण संवाददाता, बस्ती : भारत बंद के समर्थन में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। रोडवेज तिराहा स्थित भगत सिंह प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुए। यहां से भाकपा नेता का. अशर्फीलाल, माकपा सचिव रामगढ़ी चौधरी, सीटू नेता का.केके तिवारी, वीरेंद्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जुलूस शास्त्री चौक, दीवानी कचहरी होते हुए शिविर कार्यालय पहुंचा। यहां जुलूस सभा में तब्दील हो गई। वक्ताओं ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की।

सीटू नेता का. केके व खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री वीरेंद्र प्रताप मिश्र ने भी संबोधित किया। का.शेषमणि, सत्यराम, विफईराव, दीप नरायन मिश्र, नवनीत कुमार यादव, राम सूरत, रामदयाल, रामलगन, सियाराम शंकर, वंदना चौधरी, शिवचरन, परमात्मा प्रसाद वर्मा, रामजी, कृष्णा चौधरी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.