जागरण संवाददाता, बस्ती : उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए एक दिसंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिग पार्टियां मतदान सामग्री के साथ रवाना की गई। देरशाम तक मतदेय स्थलों पर पोलिग पार्टियां पहुंच भी गईं।
जनपद में कुल 1998 मतदाताओं के लिए 14 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसमें ब्लाक रामनगर, रुधौली, सल्टौआ, साऊंघाट, गौर, परशुरामपुर, विक्रमजोत, हर्रैया, बस्ती सदर, कप्तानगंज, बहादुरपुर, बनकटी,कुदरहां के ब्लाक मुख्यालय भवन तथा नगर पालिका परिषद बस्ती शामिल हैं। सीआरओ नीता यादव, अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह एवं राजेश सिंह, सभी उप जिलाधिकारी/जोनल मजिस्ट्रेट तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मतपत्र, बैलेट बाक्स, स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री मतदान कार्मिकों में वितरित किया गया।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि सभी पोलिग पार्टियां पुलिस बल के साथ मतदेय स्थलों पर उपस्थित हो गई हैं। प्रति पोलिग पार्टी में पांच कार्मिक शामिल हैं। मतदेय स्थल पर दो सौ मीटर की परिधि में मतयाचना करना प्रतिबंधित है। सेक्टर मजिस्ट्रेट इस पर निगरानी रखेंगे। इस परिधि में किसी प्रत्याशी का कोई टेंट, पोस्टर, बैनर, पंपलेट आदि प्रदर्शित नहीं होना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाए। मास्क लगाकर और दो गज की दूरी का पालन करते हुए ही लोग मतदान करेंगे। प्रत्येक मतदेय स्थल पर थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी सभी प्रत्याशियों की सूची चस्पा करेंगे। मतदाताओं को वह बैगनी रंग के स्केच पेन उपलब्ध कराएंगे। मतदान में अन्य किसी पेन का प्रयोग वर्जित है। मतदाता फोटो पहचान पत्र न होने की स्थिति में विकल्प के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट आदि आदि मान्य होगा।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे