Move to Jagran APP

संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस व सीआइएसएफ ने किया फ्लैग मार्च

वाल्टरगंज के गनेशपुर नगर पंचायत गौरा ग्राम पंचायत और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को वाल्टरगंज के एसओ विनय कुमार सिंह गनेशपुर पुलिस चौकी के प्रभारी जनार्दन प्रसाद और सीआइएसएफ के प्लाटून कमांडर सीआइएसएफ संदीप कुमार व एसके विश्वास के साथ जवानों ने पैदल मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। कां. विनोद कुमार यादव कामोद कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 11:12 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 11:12 PM (IST)
संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस व सीआइएसएफ ने किया फ्लैग मार्च
संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस व सीआइएसएफ ने किया फ्लैग मार्च

बस्ती: कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के कई संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने मंगलवार की दोपहर पैदल मार्च किया। केंद्रों पर मौजूद ग्रामीणों से तमाम बिदुओं पर जानकारी जुटाई। लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। सुरक्षा बल ने क्षेत्र के हथिनास, हरदी, तेनुई मंदिर, दुबौला, जिलेबीगंज बाजार, बेलघाट बाजार, एकटेकवा, बैदोलिया अजायब, बघौड़ा आदि में पैदल मार्च किया। संवेदनशील मतदान केंद्र अभय पुरा, बघौड़ा सहित अन्य केंद्रों पर लोगों से अमह जानकारी ली। कई स्थलों व प्रमुख मार्गों को चिन्हित भी किया गया।

prime article banner

प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज राणा देवेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी दुबौला रामभवन प्रजापति, पुष्कर यादव, अमरजीत यादव आदि मौजूद रहे। रुधौली में भी पुलिस संग अर्धसैनिक बल ने किया पैदल मार्च

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह की अगुवाई में स्थानीय पुलिस के अलावा प्लाटून कमांडर सीआइएसएफ संदीप कुमार, एसके विश्वास के साथ जवानो ने रुधौली क्षेत्र में पैदल मार्च किया। विशुनपुरवा चौकी से पैदल मार्च करते निकले जवानों ने रुधौली कस्बा, बहादुरपुर, सुरवार कला, विजहर डूहा, कूड़ी, हनुमानगंज, महुआर, बांसखोर कला, केशवापुर, हसनी, नकहा, कोहरा, नटाईकला, उमरा ़खास, अंदेउरा, दसिया आदि का भ्रमण किया। क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए लोगों को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने की अपील की। उनसे किसी के प्रलोभन में आने का अनुरोध किया। इस दौरान दीपक राय, चंद्रकेश, अभिलाष प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। पैदल मार्च कर दिया सुरक्षा का भरोसा

वाल्टरगंज के गनेशपुर नगर पंचायत, गौरा ग्राम पंचायत और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को वाल्टरगंज के एसओ विनय कुमार सिंह, गनेशपुर पुलिस चौकी के प्रभारी जनार्दन प्रसाद और सीआइएसएफ के प्लाटून कमांडर सीआइएसएफ संदीप कुमार व एसके विश्वास के साथ जवानों ने पैदल मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। कां. विनोद कुमार यादव, कामोद कुशवाहा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.