Move to Jagran APP

कोरोना से लड़ने में लड़ा दी जान, हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

बस्ती वैश्विक महामारी कोरोना का पहला संक्रमण काल हो या दूसरा कुछ कड़वी यादें जरूर रहीं लेि

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Jul 2021 11:31 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jul 2021 11:31 PM (IST)
कोरोना से लड़ने में लड़ा दी जान, हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कोरोना से लड़ने में लड़ा दी जान, हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

बस्ती: वैश्विक महामारी कोरोना का पहला संक्रमण काल हो या दूसरा, कुछ कड़वी यादें जरूर रहीं, लेकिन हम कोरोना को मात देने में सफल रहे। यह सफलता मिली उन योद्धाओं की बदौलत, जिन्होंने भी कोरोना से लड़ने में अपनी जान लड़ा दी। सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध दैनिक जागरण ने ऐसे ही जान लड़ाने वाले योद्धाओं को बुधवार को दैनिक जागरण कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी और ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने सम्मान पत्र देकर सभी का सम्मान किया।

loksabha election banner

बुधवार को होटल बालाजी प्रकाश में दोपहर एक बजे से शुरू होकर तीन बजे तक चला। सम्मान पाने वाले इन कोरोना योद्धाओं ने संक्रमण काल में न अपना मोह किया, न अपनों का। जो जरूरतमंद मिला उसकी सेवा की। इनमें समाजसेवी भी शामिल हैं तो प्रशासनिक अधिकारी भी। दिन रात डटे रहने वाले डाक्टर भी शामिल रहे तो पुलिस भी। सफाई का बीड़ा उठाए कर्मचारी भी सम्मानित हुए और समय पर एंबुलेंस ले जाकर मरीजों को राहत पहुंचाने वाले चालक भी। सेवा और जागरूकता से लेकर टीकाकरण तक में अहम भूमिका निभाई।

सदर विधायक दयाराम चौधरी, महादेवा विधायक रवि सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, नगर पालिका चेयरमैन रूपम मिश्र, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के सदस्य एवं सेवानिवृत्त आइएएस ओएन सिंह, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल एवं दैनिक जागरण के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मंचस्थ होकर सम्मान समारोह का अहम भागीदार बने। ---

इनका हुआ सम्मान

सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी, आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक, पवन जायसवाल उपजिलाधिकारी, शेषमणि उपाध्याय सीओ हर्रैया, शक्ति सिंह सीओ सिटी, चंद्रभूषण जायसवाल तहसीलदार हर्रैया, डा. विवेक कुमार जिला प्रशिक्षण अधिकारी, विवेक पांडेय एसडीओ हरिहरपुर, डा. जीएम शुक्ल सीएमएस कैली हास्पिटल मेडिकल कालेज, डा.फखरेयार हुसेन एसीएमओ, डा.एके कुशवाहा नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र कोविड-19 महामारी, नरेंद्र यादव आरपीएफ इंस्पेक्टर, कामेश्वर सिंह यातायात उपनिरीक्षक, विदेश्वरी मणि त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक हर्रैया, विनोद यादव उपनिरीक्षक स्वाट टीम, डा.अनिल यादव कैली हास्पिटल, डा.सत्यप्रकाश कैली हास्पिटल, डा.रामजी सोनी जिला अस्पताल, डा.आफताब रजा चिकित्सक सीएचसी कुदरहा, डा.पीपी मिश्रा चिकित्सक श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल, डा.अजीज आलम श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल, डा.राकेश मणि त्रिपाठी प्रभारी एंबुलेंस, डा.ईशा कपूर महिला चिकित्सक राजेंद्रा हास्पिटल, डा.आलोक दूबे मीरा हास्पिटल, डा.राजन शुक्ला कैली हास्पिटल, डा.दीनानाथ पटेल, प्रसन्ना पांडेय नर्सिंग आफिसर, ज्योति गुप्ता एएनएम, अर्पूवा श्रीवास्तव एएनएम महिला अस्पताल, शिखा कश्यप स्टाफ नर्स, सरिता सिंह एएनएम, राजा राम सफाई नायक नगर पालिका, आनंद श्रीवास्तव लैब तकनीशियन, राम अधार पाल विकास भवन, आरबी साहू एंबुलेंस परिचालक, हरिशंकर मौर्य, डा.लालजी भाई विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिलेश दूबे, जितेंद्र कुमार यादव, जीशान हैदर रिजवी, मनोज उपाध्याय, अन्नपूर्णा रसोई, रेडक्रास सोसाइटी, राजा शेर सिंह जिला समन्वयक और बाल सिधु उर्फ गगन पांडेय। यह भी हुए सम्मानित

बसंत चौधरी चेयरमैन श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल, सन्नी सिंह निदेशक मीरा हास्पिटल, सुनील मिश्र सुनील आटोमोबाइल्स, मनीष जायसवाल चेयरमैन सुयश ग्रुप, अभिषेक गुप्ता प्रिया इलेक्ट्रानिक, कमल सेन कमल टेंट हाउस, विवेक गिरोत्रा चेयरमैन होटल बालाजी प्रकाश, इं.राजेंद्र चौधरी संरक्षक राजेंद्रा हास्पिटल, मयंक श्रीवास्तव अध्यक्ष रोटरी क्लब, चंद्र प्रकाश मिश्र शुभम आटोमोबाइल्स, ज्ञान प्रताप सिंह भारतीय भाईयों की दुकान, अभिषेक डिडवानिया अभिषेक होंडा, सुशील मिश्रा आशुतोष आटोमोबाइल्स, रवि चौधरी प्रकाश आटोमोबाइल्स, सिद्धार्श शंकर मिश्र सिद्धार्थ आटो सेल्स, नीता सिंह प्रबंधक प्रद्युम्न सिंह स्कूल आफ नर्सिंग, आशा अग्रवाल अध्यक्ष इनरव्हील क्लब।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.