Move to Jagran APP

आमदनी बढ़ाने को जागरूक किए गए किसान

औद्यानिक खेती के बारे में भी जानकारी दी गई

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 May 2018 11:00 PM (IST)Updated: Wed, 02 May 2018 11:00 PM (IST)
आमदनी बढ़ाने को जागरूक किए गए किसान
आमदनी बढ़ाने को जागरूक किए गए किसान

बस्ती : कृषि विभाग के संयोजन में बुधवार को किसान कल्याण दिवस मनाया गया। इस दौरान किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया गया। उन्हें खेती किसानी के आधुनिक तौर-तरीकों बताए गए व पशुपालन, मछली पालन, दुग्ध उत्पाद के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। सदर विकास खंड के कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि बागीश चंद्र द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अधिकारियों ने किसानों के लिए संचालित विभागीय योजनाओं और केंद्र सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। किसानों को योजनाओं से जुड़कर सीधा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों में अर¨वद ¨सह, कर्नल केसी मिश्र, आज्ञाराम वर्मा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीडीएम नाबार्ड मनीष शरण, एलडीएम बस्ती एसके ¨सह, सुनील कुमार भटनागर, अशोक कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम समन्वयक डा. एसएन ¨सह, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सुधीर वर्मा मौजूद रहे। रुधौली संवाददाता के अनुसार कार्यशाला और खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरकार की मंशा है कि 2022 तक कम लागत में किसानों को दोगुना लाभ मिले। प्रभारी कृषि अधिकारी राजाराम यादव, एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती, तहसीलदार रमेश कुमार, बीडीओ रामरेखा सरोज आदि ने उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया। विजय कुमार उर्फ राजू पांडेय, राम उग्रह जायसवाल, विजय यादव, एडीओ पंचायत सहजराम, दीनानाथ मिश्र, पवन कुमार मौजूद रहे। कुदरहा संवाददाता के अनुसार दुग्ध सभागार में किसान कल्याण कार्यशाला आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि उप दुग्धशाला विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एसके वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि बस्ती जनपद गाय बाहुल्य क्षेत्र है। यहां दूध की अधिकता है। सरकार नंदबाबा पुरस्कार योजना संचालित की है। इसके तहत देशी गाय पालने वाले किसानों को बढ़ावा देना है। अच्छी नस्ल के गाय रखने वाले किसानों को 51000 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। बीडीओ मो. नसीम, डा. आरवी ¨सह, राकेश वर्मा, सतीश चंद्र शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, रमेश, सालिक, अनिल तिवारी, लवकुश पाल मौजूद रहे। कप्तानगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खंड मुख्यालय पर कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक डा. कृष्ण मोहन चौधरी ने किसानों को औद्यानिक फसलों, गन्ना, पशुपालन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भाजपा नेता विवेकानंद मिश्र, राजेश त्रिपाठी, विमल कुमार पांडेय, गौरव त्रिपाठी, मोहन गुप्ता, जय प्रकाश ¨सह, संदीप वर्मा, डा. सर्वेश कुमार, योगेश द्विवेदी मौजूद रहे। नगर बाजार संवाददाता के अनुसार बहादुरपुर विकासखंड सभागार में कल्याण दिवस के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनोद कुमार शुक्ल रहे। उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। नोडल अधिकारी सुभाष चक्रवर्ती, गुलाब श्रीवास्तव, दिलीप शर्मा, राकेश पांडेय, रामकिशन, अशोक ¨सह, अनिल श्रीवास्तव, रामजन्म मिश्र मौजूद रहे। हर्रैया कार्यालय के अनुसार तहसील सभागार में आयोजित कृषि कल्याण कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक अजय ¨सह ने किसानों से डंठल न जलाने की अपील की। अपर निदेशक कृषि एसबी ¨सह ने पशुपालन, मधुमक्खी पालन,मत्स्य पालन,कुक्कुट पालन पर जोर दिया। जिला कृषि अधिकारी सतीश चंद्र पाठक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि संवृद्धि योजना के बारे में बताया। दयानाथ गौड़, अजीत कुमार चौधरी,दुर्गेश ¨सह, सर्वेश मिश्रा, अतुल मिश्र मौजूद रहे। भानपुर कार्यालय के अनुसार सल्टौआ ब्लाक परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। तहसीलदार जसीम अहमद ने कहा कि सरकार का 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है। इसके लिए नई तकनीक अपनाने पर जोर दिया। बीडीओ रामनगर हरिश्चंद्र, कार्यक्रम प्रभारी गिरिजेश कुमार मिश्र, पशु चिकित्साधिकारी डा.अभय ¨सह, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, परमानंद पांडेय मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र पर राजेश पाल चौधरी ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.