Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मना लोकतंत्र का महापर्व

गणतंत्र दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 11:52 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 11:52 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मना लोकतंत्र का महापर्व
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मना लोकतंत्र का महापर्व

जागरण टीम बस्ती: ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

loksabha election banner

टिनिच संवाददाता के अनुसार

पं. जवाहर लाल नेहरू किसान इंटर कालेज आमा टिनिच आमा कोटिया स्टेट में शिव मूर्ति सिंह, श्रीराम अवध मौर्य कन्या इंटर कालेज तेनुआ प्रबंधक मनीराम मौर्य, राधा देवी, राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजगैवा जंगल प्रधानाचार्य इंद्रा श्रीवास्तव, पुलिस चौकी टिनिच प्रभारी जय प्रकाश चौबे, जूनियर हाईस्कूल आमा प्रधान संघ अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, साड़ी कल्प सचिवालय में श्रीराम पांडेय ने ध्वजारोहण किया। दुबौला संवाददाता के अनुसार श्री गणेश विद्या मंदिर उमावि हरदी में प्रबंधक संजय प्रताप सिंह, ओम शिव पांडेय उमावि हरदी पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदयराज यादव, डीपी एकेडमी अजगैवा जंगल भाजपा नेता दुष्यंत सिंह सामंत, विद्युत उपकेंद्र हरदी अवर अभियंता अशोक चंद्र पाल, पुलिस चौकी दुबौला प्रभारी अमित कुमार शाही, एसजेपी इंटरनेशनल स्कूल दुबौला प्रबंधक जेपी तिवारी, लखपति देवी राम किशोर महिला पीजी कालेज एकटेकवा में प्रबंधक राजेश्वरी उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। बनकटी संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय बनकटी पर चेयरमैन वेदकला एवं मनीराम तथा अधिशासी अधिकारी अमरजीत, विकास खंड मुख्यालय पर प्रमुख पूनम सिंह एवं अमित कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने, सूर्य बक्स पाल स्मारक कन्या इंटर कालेज पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अजीत प्रताप सिंह , सीडीए एकेडमी मथौली में निदेशक डा. अरुणा पाल, चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली में राज्य अध्यापक पुरस्कार शिक्षक बंसराज मौर्य,रुद्र कमला एकेडमी कैथौरा में संस्थापक रुद्रनाथ त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। कलवारी संवाददाता के अनुसार

झिनकू लाल त्रिबेनी राम चौधरी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य आज्ञाराम चौधरी, चौधरी त्रिबेनी राम बालिका इंटर कालेज में प्रतिमा चौधरी, पीएनबी कलवारी में कौशल बाजपेई, बड़ौदा यूपी बैंक कलवारी में इश्तियाक अहमद ने ध्वजारोहण किया। भानपुर संवाददाता के अनुसार तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी आनंद श्रीनेत व तहसीलदार केशरी नन्दन त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर में चिकित्साधीक्षक डा. सचिन चौधरी, किसान इंटर कालेज भानपुर में प्रबंधक सूर्य नारायण पांडेय, ब्लाक मुख्यालय रामनगर में प्रमुख रामनरेश चौधरी ने ध्वजारोहण किया। सोनहा थाना पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, असनहरा चौकी पर विनय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।

ब्लाक मुख्यालय सल्टौआ पर अशोक कुमार मिश्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आंनद मिश्र, पशु चिकित्सा केंद्र डा. वीके श्रीवास्तव, यशोदा देवी इंटर कालेज रेहारजंगल पूर्व विधायक अनूप पांडेय, कृषि बीज गोदाम पर प्रभारी राम बहादुर ने ध्वजारोहण किया। बीआरसी कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया।

बहादुरपुर संवाददाता के अनुसार

ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पवन वर्मा, बीआरसी बहादुरपुर पर खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव, यशोदा एजुकेशनल एकेडमी भेड़वा ऐलिया पर दुर्गाप्रसाद ओझा ने ध्वजारोहण किया। वाल्टरगंज संवाददाता के अनुसार वाल्टरगंज थाने पर

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने ध्वजारोहण किया। गोविद नगर शुगर मिल ऐ यूनिट ऑफ फेनिल शुगर लिमिटेड के प्रांगण में कन्हैया लाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। महसों संवाददाता के अनुसार

रामपुर देवरिया कम्पोजिट विद्यालय व बड़ौदा यूपी बैक में प्रधान पति अब्दुल वहीद ने ध्वजारोहण किया। गोटवा संवाददाता के अनुसार

आरआर मेमोरियल ब्राइट चिल्ड्रेन एकाडेमी गनेशपुर प्रबंधक पंकज विश्वकर्मा ,हंस राज इंटर कालेज में प्रबंधक रणबहादुर सिह ने ध्वजारोहण किया। रुधौली संवाददाता के अनुसार तहसील मुख्यालय पर एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल व तहसीलदार प्रमोद कुमारने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन धीरसेन निषाद, रुधौली थाना पर प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। दीनबंधु महाविद्यालय तेनुआ में प्रबंधक हरिशंकर चौधरी ने ध्वजारोहण किया। कुदरहा संवाददाता के अनुसार

खंड विकास कार्यालय पर ब्रह्मदेव यादव देवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फैज वारिश ने ध्वजारोहण किया। गनेशपुर चौकी पर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान, का. कामोद कुशवाहा, विनोद यादव, शैलेंद यादव, दीप नारायण, सतीश सिंह, श्याम सुंदर बिदु मौजूद रहे। यहां भी मनाया गया गणतंत्र दिवस

जासं,हर्रैया, बस्ती: नए तहसील भवन में ज्वांइट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल व तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप ने ध्वजारोहण किया। क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ शेषमणि उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। हर्रैया थाना में थानाध्यक्ष सर्वेश राय, नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख योगेंद्र सिंह,बीडीओ श्वेता वर्मा ,उपनिबंधक कार्यालय पर रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार तिवारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा.आरके यादव,रामकुमार विक्रम सिंह इंटर कालेज में संरक्षक डीएन सिंह, गजाधर सिंह अंगद सिंह इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सुभाष तिवारी,हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कालेज में संरक्षक मोहम्मद शहजाद,कैलवरी आइडियल स्कूल में प्रधानाचार्या सुजाता मसीह ने ध्वजारोहण किया। दुबौलिया क्षेत्र में ब्लाक में ब्लाक प्रमुख गीता यादव,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राजेंद्र जायसवाल, थाने पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, प्राथमिक विद्यालय में प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल सिंह, भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राजभर ने ध्वजारोहण किया। परशुररामपुर विकासखंड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख राधेश्याम ने ध्वजारोहण किया। बीडीओ रामरेखा सरोज मौजूद रहे। किसान इंटर कॉलेज परशुरामपुर में प्रबंधक नरेंद्र बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया। विक्रमजोत विकास खंड के संत तुलसीदास इंटर कॉलेज बस्थनवां में विद्यालय के प्रबंधक उमानाथ पांडेय, महिला औद्योगिक इंटर कॉलेज बस्थनवां में विद्यालय में प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण किया। छावनी थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास यादव, विक्रमजोत चौकी अजय कुमार सिंह , सीएचसी विक्रमजोत प्रभारी चिकित्साधिकारी, डा. आसिफ फारुकी, शहीद स्मारक पर प्रधान खानकला अजीत सोनी ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.