Move to Jagran APP

आज सभी बैंकों में आयोजित होगा कैंप, स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा ऋण

अब तक 3059 के सापेक्ष 2433 आवेदन पत्र स्वीकृत व 1637 लोगों को ऋण वितरित

By JagranEdited By: Published: Fri, 12 Mar 2021 11:55 PM (IST)Updated: Fri, 12 Mar 2021 11:55 PM (IST)
आज सभी बैंकों में आयोजित होगा कैंप, स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा ऋण
आज सभी बैंकों में आयोजित होगा कैंप, स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा ऋण

जागरण संवाददाता,बस्ती : प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में 13 मार्च को सभी बैंक शाखाओं में कैंप आयोजित होंगे। इसमें आवेदन पत्रों की स्वीकृति एवं ऋण वितरण किए जाएंगे। यह निर्देश जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दी हैं। समीक्षा में उन्होंने पाया कि कुल लक्ष्य 3059 के सापेक्ष 2433 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए तथा 1637 ऋण वितरित किए गए हैं।

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 13 मार्च के अलावा दो अतिरिक्त कैंप मार्च में आयोजित कर 6022 का लक्ष्य पूरा करें। इसके लिए उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के लाभार्थी को बैंक तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में ठेले, खोमचे, रेहड़ी, फेरी लगाने वाले दुकानदारों को 10 हजार रुपये ऋण के रूप में दिये जाते हैं ताकि वे अपना व्यापार आगे बढ़ा सकें। इस ऋण को उन्हें 12 महीनों में वापस करना होगा। बताया गया तमाम आवेदन स्वीकृत हो गये हैं लेकिन स्ट्रीट वेंडर उन्हें लेने नहीं आ रहे हैं। इसकी सूची संबंधित नगर पालिका, नगर पंचायत को भेज दी गई है। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लाभार्थियों को लेकर कैंप में पहुंचे और ऋण वितरित कराएं। निर्देश दिया है कि लीड बैंक मैनेजर हर दो घंटे पर ऋण स्वीकृति एवं वितरण की रिपोर्ट एकत्र करेंगे। अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि नगर पालिका परिषद बस्ती में 3440 लक्ष्य के सापेक्ष 1467 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 1090 ऋण वितरित कर दिया गया है। नगर पंचायत बभनान में 286 लक्ष्य के सापेक्ष 222 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 161 ऋण वितरित कर दिया गया है। नगर पंचायत बनकटी में 411 लक्ष्य के सापेक्ष 49 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 36 ऋण वितरित कर दिया गया है। नगर पंचायत हर्रैया में 183 लक्ष्य के सापेक्ष 306 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 191 ऋण वितरित कर दिया गया है। नगर पंचायत रुधौली में 403 लक्ष्य के सापेक्ष 371 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 144 ऋण वितरित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अवशेष 796 लाभार्थियों का ऋण वितरित कराने के साथ-साथ कम से कम एक हजार लाभार्थियों का आवेदन पत्र स्वीकृत एवं ऋण वितरित आगामी तीन कैंपों में कराएं बैंकवार समीक्षा में पाया कि कुल 1372 ऋण आवेदन पत्रों को अस्वीकृत किया गया है। निर्देश दिया कि बैंक फिर से इसकी समीक्षा करके पात्र लाभार्थियों का ऋण वितरित कराए। अधिशासी अधिकारी अनुपम मिश्र, अखिलेश त्रिपाठी, अविनाश सिंह, अमरजीत सिंह, रमेश गुप्ता, लीड बैंक प्रबंधक अरविद आनन्द मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.