राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम का हुआ प्रथम रैंडमाइजेशन
चुनाव के लिए तैयार की जाने लगी ईवीएम मशीनें 2470 बूथों के लिए मौजूद है 2964 ईवीएम

जागरण संवाददाता,बस्ती: बस्ती जिले की पांच विधान सभा सीटों के लिए छठवें चरण में तीन मार्च को मतदान होना है। इसके लिए इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीनों (ईवीएम) का परीक्षण कर तैयार किया जा रहा है। बस्ती जिले में कुल 2470 मतदेय स्थल है। जबकि 2964 ईवीएम मशीनें उपलब्ध हैं। इस तरह 494 ईवीएम मशीनें रिजर्व में रखी गई है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया रैंडमाइजेश के लिए मतदेय स्थलों के लिए ईवीएम मशीनों का आवंटन किया गया है। प्रत्येक विधान सभा के लिए 20 फीसद मशीनें आरक्षित रखी गई हैं।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मशीनों की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करा दी गई है। रिटर्निंग आफीसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृत पाल कौर, आनंद श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जीके झा, निर्वाचन प्रभारी सूरज यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे। बनाए जाएंगे 56 आदर्श बूथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं के स्वागत से लेकर उनकी सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा। यहां मतदाताओं के लिए वेटिग रूम होंगे,जहां महिला मतदाता अपने बच्चों को स्तनपान करा सकेंगी। इन बूथों पर भी पीने का पानी का इंतजाम रहेगा। बस्ती जिले में हरेक विधान सभा में 10-11 आदर्श बूथ बनाए जाएंगे। महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पांच पिक मतदेय स्थल महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए इस बार पांच पिक बूथ बनाए जाएंगे। जहां पीठासीन अधिकारी से लेकर अन्य सभी मतदानकर्मी महिलाएं होंगी। इन बूथों पर सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मी तैनात की जाएंगी। पिक बूथ पर तैनात होने वाली महिला मतदान कर्मी को मतदान के बाद सामग्री जमा करने में कोई दिक्कत न हो,इसके लिए अलग से विशेष काउंटर भी बनाया जाएगा।
Edited By Jagran