ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने उड़ाया नकदी व जेवर
कोतवाली क्षेत्र के बरगदवा गांव की घटना खेत में फेंका मिला खाली बैग झोला व जेवर का डिब्बा

जागरण संवाददाता, बस्ती: कोतवाली क्षेत्र के मड़वानगर टोल प्लाजा के निकट बरगदवा गांव में स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार को घर से 300 मीटर दूर खेत में खाली बैग, झोला व जेवर का डिब्बा फेंका मिला। घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के बरगदवा निवासी अनूप श्रीवास्तव परिवार के साथ 19 जनवरी को गांव गए थे। 20 को उनकी माता जी का ब्रह्मभोज था। इसी दिन सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके मकान के मेन गेट का ताला टूटा है। सूचना मिलते ही वह बस्ती स्थित अपने मकान पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो कमरों का भी ताला टूटा मिला। कमरे में रखी आलमारी का लाकर भी टूटा मिला। चेक करने पर पता चला कि 75 हजार रुपये नकदी, पांच सोने की अंगूठी, कान की दो झुमकी, एक लाकेट, दो जोड़ी पायल, पाजेब व चांदी के 20 सिक्के गायब थे। घटना की सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। शुक्रवार की सुबह मकान से लगभग 300 मीटर दूर खेत में खाली बैग, झोला व जेवरात का डिब्बा फेंका मिला।
कोतवाल राधेश्याम राय ने बताया कि शुक्रवार को अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
सड़क हादसे में साइकिल सवार घायल
कलवारी, बस्ती: लुंबिनी- दुद्धी मार्ग पर कलवारी में शुक्रवार की शाम को कार की ठोकर से साइकिल सवार घायल हो गया। वैष्णोपुर थाना कलवारी निवासी 38 वर्षीय जगराम अपने घर साइकिल से जा रहे थे। अभी वे कलवारी पंहुचे ही थे कि सामने से आ रहे कार की चपेट में आ गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को सीएचसी बहादुरपुर में भर्ती कराया गया है।
Edited By Jagran