Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा

सुबह निकाली गई प्रभातफेरी हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पुलिस लाइन में डीएम ने परेड का किया निरीक्षण ली सलामी

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 12:07 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 12:07 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा

जागरण टीम, बस्ती : 73वां गणतंत्र दिवस शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरकारी इमारतों से लेकर प्राइवेट संस्थानों पर तिरंगा शान से फहराया गया। जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। सुबह प्रभातफेरी भी निकाली गई। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

loksabha election banner

मंडलायुक्त कार्यालय पर सुबह साढ़े आठ बजे मंडलायुक्त गोविद राजू एनएस ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद मंडलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान का शपथ दिलाया। कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था। जिसकी वजह से देश के सभी नागरिकों को राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक समानता का अधिकार प्राप्त हुआ। अपर आयुक्त गोरेलाल शुक्ल ने कहा कि कई देशों के संविधान का अध्ययन करने के बाद भारत का संविधान तैयार किया गया है। उप निदेशक पंचायतीराज बीबी सिंह, मंडलीय औषधि निदेशक डा. शशि पांडेय ने भी संबोधित किया। अनवर अहमद ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। संचालन जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया। मनोज श्रीवास्तव, सिराज अहमद, सुहेल अहमद, रविद्र श्रीवास्तव, अयाज अहमद मौजूद रहे। आइजी कार्यालय पर आइजी राजेश मोडक ने ध्वजारोहण किया। संविधान की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण कर अधिकारियों को शपथ दिलाया। अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, मुख्य कोषाधिकारी डा. श्रीनिवास त्रिपाठी, अपर एसडीएम अतुल आनन्द, शैलेष दूबे ने कहा कि इसी दिन देश में संविधान लागू हुआ था। राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं व शिक्षिका पूर्णिमा श्रीवास्तव को एडीएम ने पुरस्कृत किया।

संचालन वरिष्ठ सहायक अशोक मिश्र ने किया। उप मजिस्ट्रेट सूरज यादव, सरदार जगवीर सिंह, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, केके उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।

विकास भवन में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने ध्वजारोहण किया। डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, पीडी कमलेश कुमार सोनी, स्वीप आईकान डा. श्रेया, विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामअधार पाल सहित अन्य मौजूद रहे।

पुलिस लाइन में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने परेड का निरीक्षण किया। उसके बाद परेड की सलामी ली। उन्होनें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सेना एवं पुलिस बल के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। परेड का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया। आइजी राजेश मोडक ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। राजकीय कन्या इंटर कालेज, बेगम खैर ग‌र्ल्स इंटर कालेज, श्रीकृष्ण पांडेय ग‌र्ल्स इंटर कालेज, मिस्टीरियस डांस एकेडमी पुलिस लाइन के वामासारथी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिला जज विनोद कुमार, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, ज्योति मोडक, आकांक्षा गुप्ता, डा. श्रेया, निशा चौधरी, सीओ आलोक प्रसाद, मोहनलाल, महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय, पुलिस, राजस्व सहित अन्य मौजूद रहे। कृषि भवन में संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी ने ध्वजारोहण किया। उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी सुधाकर चक्रवर्ती मौजूद रहे। गांधी कला भवन में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर डीएम सौम्या अग्रवाल ने माल्यार्पण किया। उसके बाद पौधे भी रोपित किए। जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी व नगर पालिका परिषद कार्यालय पर चेयरमैन रूपम मिश्र ने ध्वजारोहण किया।

--- जासं,बस्ती : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मालवीय रोड स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने ध्वजारोहण किया। व्यापारियों ने झंडे को सलामी दी। प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, सुनील कुमार गुप्ता, योगेश गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार चौरसिया, संजय द्विवेदी, शिवलाल जायसवाल, किशन के गोयल सहित अन्य मौजूद रहे। चित्रांश क्लब महिला विग की महामंत्री अर्चना श्रीवास्तव के मड़वानगर स्थित आवास पर गणतंत्र का महापर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया। जिलाध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। अविनाश श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित, अंकुर वर्मा, संज्ञा श्रीवास्तव, किरण पांडेय, संध्या पांडेय, गीता पांडेय, सुमन पांडेय, अविनाश श्रीवास्तव, जी. रहमान, कृष्ण कुमार, सूरज सहित अन्य मौजूद रहे। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय पर धूमधाम से कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वीके श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करते हुए कहा कि 73 वें गणतंत्र दिवस के रूप में आज हम इस पर्व को मना रहे हैं। शन्नो दुबे, प्रो. डा. नवीन सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी, मिथिलेश पांडेय, दुर्गेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

स्वामी दयानंद विद्यालय सुर्तीहट्टा में मुख्य अतिथि ओंकार आर्य ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाध्यापक आदित्यनारायन गिरि, दिनेश मौर्य, नितेश कुमार, अरविद श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक धीरेंद्र शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल मौजूद रहे। यूनीक साइंस एकेडमी में प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव व दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे। कपिल गंगा पब्लिक स्कूल में संस्थापक पं. अशोक शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अरुण श्रीवास्तव व गुलाम हुसैन मौजूद रहे। दी सीएमएस स्कूल में प्रबंधक अनूप खरे ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में मुख्य अतिथि बिहार के भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेश मंडल ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि गौरी शंकर पांडेय, प्रबंधक डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.