Move to Jagran APP

अंजलि, संगीता, मंजू, कुसुम,विभावती व शिवपूजन प्रधान निर्वाचित

सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पिपरा जप्ती के प्रधान पद पर मंजू निषाद को कुल 630 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी उर्मिला देवी को महज 324 को मत मिले। इस प्रकार मंजू को 306 मतों से जीत हासिल हुई। निर्वाचन अधिकारी प्रेमचंद प्रजापति ने नव निर्वाचित प्रधान को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 11:28 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 11:28 PM (IST)
अंजलि, संगीता, मंजू, कुसुम,विभावती व शिवपूजन प्रधान निर्वाचित
अंजलि, संगीता, मंजू, कुसुम,विभावती व शिवपूजन प्रधान निर्वाचित

बस्ती: मंगलवार को हुई मतगणना के बाद छह ग्राम पंचायतों में प्रधान के साथ ही दुबौलिया के क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोकपुर प्रथम, द्वितीय व बहादुरपुर के सेमराचीगन के नव निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है।

loksabha election banner

सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पिपरा जप्ती के प्रधान पद पर मंजू निषाद को कुल 630 मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी उर्मिला देवी को महज 324 को मत मिले। इस प्रकार मंजू को 306 मतों से जीत हासिल हुई। निर्वाचन अधिकारी प्रेमचंद प्रजापति ने नव निर्वाचित प्रधान को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी भानपुर आनंद श्रीनेत, क्षेत्राधिकारी रुधौली धनंजय कुशवाहा, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज आदि मौजूद रहे। साऊंघाट विकास खंड के पिपरा चंद्रपति ग्राम पंचायत में कराए गए चुनाव में 368 मत पाकर कुसुम प्रधान निर्वाचचित हुईं। पिपरा चंद्रपति में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी रहीं गिरिजा देवी की मौत से चुनाव स्थगित हो गया था। शासन के निर्देशानुसार नौ मई को उपचुनाव कराया गया था। आरओ राजेश कुमार की देखरेख में मतगणना कराई गई। कुसुम पत्नी फूलचंद्र को सर्वाधिक 368 मत मिला जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता पत्नी अनूप को 330 मत मिला। इस प्रकार कुसुम ने 38 मत अधिक पाकर जीत हासिल की।

गौर ब्लॉक के दो बाघाकांडर व तेनुईचेत सिंह ग्राम पंचायतों में कराए गए चुनाव की मतगणना गौर ब्लॉक सभागार में सुबह शुरू हुई। इस दौरान बाघाकांडर ग्राम पंचायत की अंजलि यादव ने 78 मतों से जीत हासिल की। वहीं तेनुईचेत सिंह ग्राम पंचायत के विभावती देवी ने भी 21 मतों जीत दर्ज की।

चुनाव अधिकारी राकेश कुमार गौतम ने बताया कि बाघाकांडर ग्राम पंचायत की अंजली यादव पुत्री विचित्र मणि यादव को 298 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी बलराम यादव को 220 मत से ही संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार तेनुईचेत सिंह ग्राम पंचायत की विभावती देवी को 397 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनोरमा देवी को 376 मत प्राप्त हुए।

वहीं सदर विकास खंड के बेलगड़ी ग्राम पंचायत में कराए गए चुनाव में संगीता को 548 तो शालिनी को 451 मत प्राप्त् हुए। इस प्रकार संगीता 97 मतों से निर्वाचित घोषित की गईं। शिवपूजन प्रधान तो रामतौल बीडीसी निर्वाचित

बहादुरपुर: विकास क्षेत्र बहादुरपुर के ग्राम पंचायत सेमरा चीगन में कराए गए पुनर्मतदान की मतगणना के बाद ग्राम प्रधान पद पर 472 मत पाकर शिवपूजन निर्वाचित घोषित किए गए। उन्होनें अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मदनलाल को 116 मतों से हराया। मदनलाल को 356 मत प्राप्त हुए। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य(बीडीसी) पद के लिए 611 मत पाकर रामतौल विजयी घोषित किए गए। रूपम चौहान व विद्यादेवी बनी क्षेत्र पंचायत सदस्य

दुबौलिया: दुबौलिया के अशोकपुरपुर ग्राम पंचायत के दो क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर कराए गए चुनाव की मतगणना के बाद वार्ड संख्या अशोकपुर प्रथम से रुपम चौहान 94 मत से तो अशोकपुर द्वितीय से विद्यादेवी 282 मतों से निर्वाचित घोषित की गई।

रूपम चौहान को 493 मत और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रउवता को 399 मत मिलें। वहीं विद्यादेवी को 700 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी प्रमिला को 418 मत मिलें। ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 7,8,9, पर रविवार को मतदान कराया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.