Move to Jagran APP

1662 किसानों को दी गई डेढ़ करोड़ की फसल क्षतिपूर्ति

आंधी और बे-मौसम बारिश से गेहूं फसल को हुआ था नुकसान

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Jun 2020 10:17 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jun 2020 06:01 AM (IST)
1662 किसानों को दी गई डेढ़ करोड़ की फसल क्षतिपूर्ति
1662 किसानों को दी गई डेढ़ करोड़ की फसल क्षतिपूर्ति

बस्ती : जनवरी-फरवरी में बे-मौसम बारिश और आंधी के चलते नुकसान हुए फसल की भरपाई होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जिले के 1662 किसानों को अभी तक डेढ़ करोड़ रुपये फसल क्षतिपूर्ति के रूप में दिया गया है।

loksabha election banner

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिन बीमित किसानों ने फसल क्षति होने पर प्रत्यावेदन दिए थे, उनका भौतिक सत्यापन कराकर पात्र किसानों की सूची संबंधित बीमा कंपनी को दे दी गई थी। इसके बाद किसानों के खाते में बीमा कंपनी की ओर से क्षतिपूर्ति की रकम भेज दी गई है। जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किन्हीं कारण से यदि कोई किसान वंचित रह गए हैं तो वह टोल फ्री नंबर 18002005142, 1800120909090 पर संपर्क कर सकते हैं या कृषि विभाग कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।

-------

इन ब्लाकों के किसानों को मिली फसल क्षतिपूर्ति

ब्लाक किसान धनराशि

बहादुरपुर 16 109107

बनकटी 05 14219

बस्ती सदर 34 356396

दुबौलिया 16 134603

गौर 56 399663

हर्रैया 25 205872

कप्तानगंज 16 129343

कुदरहा 03 32786

परशुरामपुर 24 155424े

रामनगर 255 2313606

रुधौली 602 5791944

सल्टौआ 511 4557812

साऊंघाट 87 740891

विक्रमजोत 12 132136

योग 1662 15063802


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.