Move to Jagran APP

बरेली में आइटीआइ में प्रवेश लेने के इच्छुक युवा 28 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कहां होगा आवेदन

Apply for admission in ITI till August 28 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रामप्रकाश ने बताया कि जनपद में संचालित राजकीय निजी आइटीआइ में प्रवेश लेने के लिए 28 अगस्त तक www.scvtup.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Sun, 08 Aug 2021 05:40 PM (IST)Updated: Sun, 08 Aug 2021 05:40 PM (IST)
बरेली में आइटीआइ में प्रवेश लेने के इच्छुक युवा 28 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कहां होगा आवेदन
आइटीआइ में प्रवेश के लिए 28 अगस्त तक करें आवेदन

बरेली, जेएनएन। Apply for admission in ITI till August 28 : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रामप्रकाश ने बताया कि जनपद में संचालित राजकीय, निजी आइटीआइ में प्रवेश लेने के लिए 28 अगस्त तक www.scvtup.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिग, यूपीआइ, आरटीजीएस, एनईएफटी, बैंक चालान के माध्यम से ही किया जाएगा। इसके लिए एसबीआइ व यूनियन बैंक आफ इंडिया के पेमेंट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट निकालने के बाद सुरक्षित रख लें। आनलाइन आवेदन करने से पूर्व वेबसाइट पर ई-फर्म में उपलब्ध विवरण पढ़कर ही आवेदन करें। आवेदन शुल्क सामान्य, पिछड़ा वर्ग के लिए 250 एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है।

loksabha election banner

जल्द जारी होगी सुधारात्मक परीक्षा की तिथि : सीबीएसई, आइसीएसई और यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम से कई छात्रों के चेहरे खिले तो कई के मायूस हुए हैं। ऐसे में बोर्ड ने छात्र हित में सुधारात्मक परीक्षा का विकल्प दिया है। इसके लिए सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर सुधारात्मक परीक्षा 16 अगस्त से शुरू होने की जानकारी दी है। यूपी बोर्ड और आइसीएसई के छात्रों को तारीखों की घोषणा का इंतजार है।

छात्रों की समस्या के समाधान को यूपी बोर्ड ने बनाई हेल्प डेस्क10वीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम से संतुष्ट न होने पर विद्यार्थी और अभिभावकों को भटकने की जरूरत नहीं है। डीआईओएस डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि छात्रों की समस्या के समाधान के लिए यूपी बोर्ड ने हेल्प डेस्क बनाई है। परिणाम से संतुष्ट न हाेने पर विद्यार्थी अपनी शिकायत बोर्ड के फोन नंबर 0121-2660742 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

सीबीएसई 10 अगस्त को जारी करेगा परीक्षा तिथि : 10वीं और 12वीं में कम अंक पाने वाले छात्र व उनके अभिभावकों को सुधारात्मक परीक्षा तिथि का इंतजार है। दो अगस्त को सर्कुलर जारी कर सीबीएसई ने जानकारी दी है कि सुधारात्मक परीक्षा 16 अगस्त से प्रारंभ होंगी। सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि इसके लिए परीक्षा तिथि 10 अगस्त को जारी कर दी जाएगी। वहीं विद्यार्थी किसी भी दिक्कत का हल अपने शिक्षक या प्रधानाचार्य से कर सकता है।

तैयारी में डटे रहें विद्यार्थी : गिरीश प्रसाद मेमोरियल कालेज की प्रधानाचार्य रश्मि सरदाना ने बताया कि सुधारात्मक परीक्षा के लिए पंजीकरण किए जा चुके हैं। काउंसिल की ओर से जल्द ही परीक्षा तिथि के जारी होने की संभावना है। वहीं जिन छात्रों को लगता है कि उनके अंक कम हैं वे परीक्षा की तैयारी में डटे रहें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.