Move to Jagran APP

शहर में लगे योग शिविर, हजारों ने किया योगाभ्यास

जागरण संवाददाता, बरेली : अन्तरराष्ट्रीय योग शिविर कई संस्थाओं और सरकारी विभागों ने भी मनाया। इस मौके

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 10:54 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 10:54 AM (IST)
शहर में लगे योग शिविर, हजारों ने किया योगाभ्यास
शहर में लगे योग शिविर, हजारों ने किया योगाभ्यास

जागरण संवाददाता, बरेली : अन्तरराष्ट्रीय योग शिविर कई संस्थाओं और सरकारी विभागों ने भी मनाया। इस मौके पर शहर में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर लगाए गए। इनमें हजारों लोगों ने शामिल होकर योगाभ्यास किया।

loksabha election banner

बरेली कॉलेज के फुटबाल मैदान में एनसीसी की 21 यूपी बटालियन के 172 कैडेट्स ने योगाभ्यास किया। बरेली कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा मुख्य अतिथि रहे। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज सेठ भी शिविर में पहुंचे। कमान अधिकारी कर्नल आशुतोष बहुगुणा और योगाचार्य महेंद्र पाल कश्यप के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया। शिविर में बरेली कॉलेज समेत कई डिग्री और माध्यमिक विद्यालयों के एनसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। संचालन एनसीसी अधिकारी मेजर पीके वर्मा ने किया।

केंद्रीय कारागार में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से बंदियों को योगाभ्यास कराया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के पार्थो कुनार, प्रीति उन्याल, नीता मूना, सुनीता कुनार और नवनीत सिंह ने योगाभ्यास कराया। कारागार के प्रभारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, उप जेलर केके मिश्रा, मूल कुमार राही, रविशंकर तिवारी मौजूद रहे।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल बुखारा कैंप में आयोजित योग शिविर में क्षेत्रीय मुख्यालय के सेनानी स्टाफ अनिल कुमार अकरणिया, तृतीय वाहिनी के सेनानी समर बहादुर सिंह के अलावा स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की ओर से आयोजित योग शिविर में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित योग शिविर में संस्थान के अधिकारियों, चिकित्सकों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. केशव अग्रवाल, डॉ. लता अग्रवाल, डॉ. किरन अग्रवाल, डॉ. चीना गर्ग और डॉ. आरआर चौधरी मौजूद रहे।

बरेली ऑब्सटेट्रिक एंड गायनोकोलॉजिस्ट सोसायटी की ओर से अजय प्रतिमा हॉस्पिटल में आयोजित योग शिविर में शहर की गायनी डाक्टर्स ने हिस्सा लिया। बरेली योग एसोसिएशन के अध्यक्ष योगाचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने योगाभ्यास कराया। डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. संगीता अग्रवाल, डॉ. मृदुला शर्मा, डॉ. प्रीति वैश्य, डॉ. छवि बास, डॉ. अनुभ, डॉ. मोनिका, डॉ. अर्पणा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

महेंद्र गायत्री ग्रुप ऑफ कॉलेज के धनवन्तरी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में लगाए गए शिविर में चेयरमैन डॉॅ. महेंद्र गंगवार, सचिव और मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, एमडी आशुतोष गंगवार, एनाटॉमी हेड डॉ. विनोद बाबू शर्मा, डायरेक्टर केएन गंगवार शामिल हुए।

भारतीय योग संस्थान एवं बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सीआइ पार्क मैकेनियर रोड पर आयोजित शिविर का शुभारंभ भोजीपुरा विधायक बहोरनलाल मौर्य, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम केडी बंसल, संस्थान के प्रधान रमेश अग्रवाल ने किया। प्रशिक्षक पीके विज और दयाशंकर ने योगाभ्यास कराया। जयदीप दत्ता राय, मनमोहन, राधेश्याम, हरिओम अग्रवाल, डॉ. सुरेश रस्तोगी, विनोद अग्रवाल, हरिहर अग्रवाल, डॉ. एसी सक्सेना, रीना अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रामपुर बाग स्थित अग्रसेन पार्क में मानव सेवा योग संस्था की ओर से आसपास के नागरिकों को मीना सोंधी ने योगाभ्यास कराया। शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार भी पहुंचे। अग्रवाल सेवा समिति और लायंस क्लब एकता का भी सहयोग रहा। इस मौके पर बड़े बुजुर्गो को सम्मानित और योग टेस्ट में विजयी रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

श्री झूलेलाल ट्रस्ट की ओर से सिंधुनगर-विक्रमनगर में लगाए गए शिविर में आरएसएस के विभाग समरसता प्रमुख ठाकुरदास और भाजपा नेता डॉ. एमएल मौर्य विशेष अतिथि रहे। योगाचार्य डीके शर्मा ने योगाभ्यास कराया। पूरनलाल प्रजापति, कमल शर्मा, अतुल खंडेलवाल, तोताराम गुप्ता, सुनील गुप्ता, डॉ. गोविंद राम भरवानी, नारायण दास आदि मौजूद रहे।

खंडेलवाल कॉलेज में लगाए गए योग शिविर में महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ. आरके सिंह, खेल प्रशिक्षक अजय कुमार तिवारी और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेंद्र पाल मौजूद रहे।

गायत्री चेतना केंद्र मुंशीनगर में लगाए गए योग शिविर में हरिओम गौतम ने योगाभ्यास कराया। केंद्र प्रभारी कृष्ण मुरारी शर्मा, विमलेश गौड़, प्रज्ञा सिंह, अवधेश गंगवार, संजीत शर्मा, अक्षिता त्रिपाठी, ज्योति त्रिपाठी, रश्मि शर्मा आदि मौजूद रहे।

मानव सेवा क्लब की ओर से डीडी पुरम पार्क में आयोजित शिविर में डॉ. हिना माहेश्वरी ने योगाभ्यास कराया। बरेली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एनएल शर्मा, क्लब के महासचिव सुरेंद्र बीनू सिन्हा, वेदप्रकाश सक्सेना, अभि, अभय भटनागर, पारुल गुप्ता और सुधीर चंदन आदि मौजूद रहे।

नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट डिफेंस कॉलोनी ने आलोकनगर स्थित एक स्कूल में योगाभ्यास कराया। विपुल श्रीवास्तव, संजय सक्सेना, प्रभुदयाल शर्मा, डॉ. कृष्णपाल गंगवार, अनिल कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर रामपुर बाग में योग शिविर में प्रधानाचार्य डॉ. धीरेंद्र शर्मा, संघ चालक शिवशंकर, राजीव, निखिल और बृजेश गंगवार मौजूद रहे। सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग, केशवनगर, गांधीनगर और आलमगीरीगंज में भी योगाभ्यास कराया गया। एसवी इंटर कॉलेज में समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। प्रिसिपल डॉ. संदीप इंदवार ने आभार जताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.