Move to Jagran APP

तेरा क्या होगा कालिया... कहकर शराब के नशे में दिवाली पर पिस्टल से की फायरिंग, वीडियाे वायरल Bareilly News

डीडीपुरम राजेंद्रनगर में मेहता सर्जिकल नाम से दुकान चलाने वाले व्यापारी अजय मेहता ने शराब के नशे में ट्यूलिप ग्रांड अपार्टमेंट में लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दिवाली मनाई।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Tue, 29 Oct 2019 06:28 PM (IST)Updated: Wed, 30 Oct 2019 09:46 AM (IST)
तेरा क्या होगा कालिया... कहकर शराब के नशे में दिवाली पर पिस्टल से की फायरिंग, वीडियाे वायरल Bareilly News
तेरा क्या होगा कालिया... कहकर शराब के नशे में दिवाली पर पिस्टल से की फायरिंग, वीडियाे वायरल Bareilly News

जेएनएन, बरेली : एक ओर शासन-प्रशासन हर्ष फायरिंग पर सख्त रवैया अपनाए हुए है। वहीं दूसरी ओर लोग शासन-प्रशासन के आदेशों को हवा में उड़ाने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बरेली शहर के ट्यूलिप ग्रांड अपार्टमेंट का है जहां एक व्यापारी ने परिवार के साथ पटाखा की बजाय पिस्टल से तबाड़तोड़ फायरिंग करके दीपावली मनाई। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में व्यापारी तेरा क्या होगा कालिया कहकर फायर करते दिखाई दे रहा है। कानून की धज्जियां उड़ाते हुए व्यापारी ने परिवार की महिलाओं के हाथों भी फायर करवाए।

loksabha election banner

खुशी के मौके पर अचानक फायरिंग होने पर आसपास घरों में मौजूद लोग सहम उठे।  वहीं, दूसरी ओर व्यापारी बेखौफ होकर फायर पर फायर करते रहे। दीपावली पर खुलेआम हर्ष फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। खास बात, पूरे मामले से पुलिस पूरी तरह अनजान बनी रही। 

दीपावली वाली रात को पिस्टल से फायरिंग का एक वीडियो वायरल होने के बाद इज्जतनगर के एक व्यापारी मुश्किल में फंस गए। मामले का संज्ञान आला अधिकारियों ने ले लिया। जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। व्यापारी अभी तो यह कहकर बच रहे कि जिस पिस्टल से फायर कर रहे हैं वह बच्चों वाला खिलौना है। फिलहाल उन्हें थाने बुलाया गया है। यदि पुलिस ने बड़े व्यापारी की उस पिस्टल को असली माना तो मुकदमा दर्ज होने के बाद साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी हो सकती है। 

इज्जतनगर क्षेत्र के ट्यूलिप ग्रांड अपार्टमेंट निवासी अजय मेहता बड़े व्यापारी हैं। डीडीपुरम में उनका मेहता सर्जिकल के नाम से कारोबार है। दीपावली की रात का उनका एक वीडियो सोशल साइट पर चर्चा का विषय बन गया है। जिसमें वह हाथ में पिस्टल लहराते हुए कह रहे- अब तेरा क्या होगा कालिया। फिर सामने खड़े कुछ लोगों से डायलाग दोहराने को कहते हैं कि बोलो... सरकार मैंने आपका नमक खाया है। सामने वाले लोग ऐसा करते हैं तो व्यापारी कहते हैं ... तो अब गोली भी खा। इतना कहकर वह हवा में फायर झोंकने लगते हैं। 

इस दौरान उनके घर की एक महिला भी उसी पिस्टल से फायर करती दिखाई दे रही है। जब वह पिस्टल से फायर कर रहे थे तो उनके आसपास बच्चे भी मौजूद थे। बताया जाता है कि व्यापारी ने अपने ही मोबाइल से वीडियो बनाकर अपने कॉलोनी के ग्रुप में डाली थी। उसी ग्रुप से किसी ने वीडियो वायरल कर दी। 

पुलिस ने जब फोन पर व्यापारी से बात की तो पता चला कि वह पत्नी के साथ भाईदूज मनाने ससुराल गए थे। हालांकि फोन पर उनका कहना था कि वह पिस्टल नहीं बल्कि उसी तरह दिखने वाली एक खिलौना पटाखा पिस्टल लेकर आए थे। उसी से उन्होंने फायङ्क्षरग करते हुए वीडियो बनवाया था। हालांकि पुलिस ने उनसे वही पिस्टल थाने लाकर जांच कराने के लिए कहा है। वीडियो में दिखने वाली हूबहू पिस्टल पटाखा वाली निकली तो ठीक, वर्ना कार्रवाई तय है।  

लाइसेंसी पिस्टल होगी तो निरस्त होगा लाइसेंस

इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। व्यापारी के नाम से इज्जतनगर व कैंट थाना क्षेत्र में स्थित पैतृक आवास के पते पर कोई लाइसेंस नहीं चढ़ा है। इसके बावजूद यदि लाइसेंसी पिस्टल निकली तो लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए लिखा जाएगा। मुकदमा दर्ज होगा। सार्वजनिक स्थल पर किसी भी अस्त्र-शस्त्र का इस तरह प्रदर्शन या खुलेआम फायरिंग नहीं की जा सकती। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.