रात में दिया और सुबह वापस ले लिया टिकट, आंवला सीट पर साजिद अली के साथ इस दल ने कर दिया खेल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 आंवला सीट से घोषित किए गए प्रत्याशी साजिद अली को पार्टी से टिकट देकर अगले दिन ही वापस ले लिया। साजिद का कहना है कि अब वह बसपा से इस्तीफा दे रहे हैं। बोले ऐसे दल में रहने का क्या फायदा।

बरेली, जेएनएन। आगामी विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने से दो दिन पहले ही बसपा ने टिकट में फिर से उलटफेर कर दिया। आंवला सीट से घोषित किए गए प्रत्याशी साजिद अली को पार्टी से टिकट देकर अगले दिन ही वापस ले लिया। साजिद का कहना है कि अब वह बसपा से इस्तीफा दे रहे हैं। बोले, ऐसे दल में रहने का क्या फायदा, जहां इस तरह से फैसले बदलते हों। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ कड़ा रोष प्रकट किया। उन्होंने पार्टी छोड़ने के भी संकेत दिए।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 22 जनवरी को बरेली जिले के छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। इसमें आंवला विधानसभा सीट से लक्ष्मण प्रसाद लोधी का टिकट भी शामिल था। इसके बाद बाकी की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बसपा के जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह ने की थी। इन तीन नामों के साथ ही आंवला से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद लोधी की जगह साजिद अली को बनाया गया था। टिकट घोषणा के बाद 25 जनवरी की रात को ही मुरादाबाद में उनको बसपा से सिंबल भी मिल गया। 26 जनवरी को साजिद से सिंबल वापस ले लिया गया। बताया गया कि बसपा सोशल इंजीनियरिंग की वजह से लोधी समाज के लक्ष्मण प्रसाद को टिकट दिया जा रहा है।
वहीं, बसपा के जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह का कहना है कि सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखकर ही यह फैसला लिया गया है। साजिद अली पार्टी में शामिल हैं। वह लक्ष्मण प्रसाद लोधी को दमदारी से चुनाव लड़वाएंगे।
Edited By Vivek Bajpai