चुनाव आयाेग ने तय किए प्रचार के दाम, जानिए कितने की हाेगी चाय, समाेसा, काफी
UP Vidhan Sabha Election 2022 चुनाव आयोगी ने विधान सभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के लिए खर्च की राशि तय कर दी है।चुनाव आयोग के रेट के मुताबिक काफी 18 रुपये की होगी तो चाय सात रूपये की होगी।जबकि समोसा आठ रूपए का होगा।

बरेली, जेएनएन। UP Vidhan Sabha Election 2022 : विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब उनके खर्च का भी दायरा तय कर दिया गया है। उनके द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी वस्तुओं की दरें भी अब जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्धारित कर दी हैं। एक निर्धारित दर पर ही प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की गणना की जाएगी। इस खर्च की निगरानी को टीमें लगाई गई हैं।
चुनाव आयोग ने इस बार प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा को 40 लाख रुपये कर दिया है। पिछले चुनाव तक यह सीमा 28 लाख रुपये थी। चुनाव के खर्च की सीमा तय होने के साथ ही यहां निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की दरें तय कर दी है। प्रत्याशी को एक व्यक्ति के नाश्ता के लिए 60 रुपये, चाय के लिए सात रुपये, समोसा के आठ रुपये, काफी के लिए 18 रुपये का खर्च दिखाना होगा।
जलेबी 140 रुपये प्रति किलो, सादा दोने 25 रुपये गड्डी, सिल्वर डोने 45 रुपये गड्डी, भोजन 90 रुपये से 140 रुपये प्रति थाली, 15 रुपये की पानी की बोतल, पानी का गिलास आठ रुपये, 15 लीटर का ड्रम 25 रुपये प्रति तीस लीटर, साधारण कुर्सी सात रुपये, फैंसी कुर्सी 12 रुपये की एक, छोटी मेज 15 रुपये तो बड़ी मेज 25 रुपये की पड़ेगी। बाल्टी और जग का भी खर्च प्रत्याशी को दिखाना होगा। बाल्टी सात तो जग पांच रुपये का पड़ेगा।
बिजली के लिए जनरेटर क्षमता के हिसाब से दरें होंगी। वही चार सौ रुपये प्रति दिन के हिसाब से किसी मजदूर का खर्च दिखाना होगा। कमरे बुक कराने पर दो हजार से पांच हजार की दर दिखानी होगी। इसके साथ ही वाहनों, टेंट, माइक, बैरिकेडिंग समेत अन्य साधनों के लिए भी दरें निर्धारित की गई हैं। वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, होर्डिंग, फ्लेक्स, सजावटी गेट, अस्थायी हेलीपैड आदि का खर्च भी प्रत्याशी के लिए तय कर दिया गया है।
फूल-मालाओं और बुकों का भी खर्च तय
प्रत्याशी अगर किसी प्रोग्राम में गुलाब की फूल माला का इस्तेमाल करते हैं तो 30 से 70 रुपये खर्च दिखाना होगा। गेंदे के फूल से बनी माला 10 से 40 रुपये की होगी। बुके के रेट दो सौ रुपये तो गुलदस्ता सौ रुपये का तय किया गया है।
Edited By Ravi Mishra