Move to Jagran APP

टास्‍क फोर्स करेगी बरेली के स्कूलों का निरीक्षण, जांचेगी पढ़ाई की गुणवत्ता

बरेली में 2894 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें 350978 बच्चे पंजीकृत हैं। कोविड की वजह से अभी कक्षा आठ तक पढ़ाई बंद है। इसलिए उन्हें वाट्सअप के जरिए पढ़ाया जा रहा है। साथ ही उन्हें ड्रेस जूता-मोजा बैग पुस्तक वितरण से लेकर मिड-डे-मील का खाद्यान्न भी दिया जा रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 10:00 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 10:00 AM (IST)
टास्‍क फोर्स करेगी बरेली के स्कूलों का निरीक्षण, जांचेगी पढ़ाई की गुणवत्ता
राज्य परियोजना निदेशक ने जिलाधिकारियों को जारी किए निर्देश
बरेली, जेएनएन। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं से लेकर उनकी पढ़ाई की स्थिति देखने के लिए टास्क फोर्स जाएगी। यह टास्क फोर्स जिले और ब्लॉक स्तर की होगी। टास्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य को हर महीने पांच विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करना अनिवार्य होगा। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी को 20 और खंड शिक्षा अधिकारी को 40 स्कूलों का हर महीने निरीक्षण करना होगा। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने बरेली सहित सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
बरेली में 2894  परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें 3,50,978 बच्चे पंजीकृत हैं। कोविड की वजह से अभी कक्षा आठ तक पढ़ाई बंद है। इसलिए उन्हें वाट्सअप के जरिए पढ़ाया जा रहा है। साथ ही उन्हें ड्रेस, जूता-मोजा, बैग, पुस्तक वितरण से लेकर मिड-डे-मील का खाद्यान्न भी दिया जा रहा है। अब टास्क फोर्स स्थलीय निरीक्षण कर इन सब चीजों की जांच करेगी। जिला स्तरीय टास्क फोर्स में 11 और विकास खंड स्तर की टास्क फोर्स में आठ सदस्य होंगे। सभी अधिकारियों के निरीक्षण के लिए एक प्रारूप भी तैयार किया गया है। प्रत्येक जिला समन्वयक को भी हर महीने 20-20 स्कूलों का निरीक्षण करने का लक्ष्य दिया गया है।
 
जांच के प्रमुख बिंदु
बच्चों का लर्निंग आउट कम, शिक्षक पढ़ाने के लिए शिक्षण योजना का उपयोग कर रहे या नहीं, बच्चों में गणित और भाषा की गहरी समझ विकसित करने के लिए शिक्षक आधरशिला हस्तपुस्तिका का प्रयोग कर रहे या नहीं, रेमेडियकल क्लास चल रही या नहीं, स्कूल में लाइब्रेरी की स्थिति, ऑनलाइन पढ़ाई की स्थिति, पेयजल, शौचालय स्थिति सहित कई प्रमुख बिंदु।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.