Move to Jagran APP

बरेली में उर्स ए रजवी की भीड़ से पुलिस पर पत्थर मारने वाले हुए बेनकाब, सीसीटीवी फुटेज में सामने आए पत्थरबाज

Stone Pelters of Urs E Razvi Mob दरगाह आला हजरत के कुल स्थल इस्लामिया मैदान जाने से रोकने के दौरान श्यामगंज में पुलिस पर पथराव मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपित दानिश को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। वीडियो फुटेज में कई पत्थरबाजों के चेहरे बेनकाब हुए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 06 Oct 2021 12:10 PM (IST)Updated: Wed, 06 Oct 2021 12:10 PM (IST)
बरेली में उर्स ए रजवी की भीड़ से पुलिस पर पत्थर मारने वाले हुए बेनकाब, सीसीटीवी फुटेज में सामने आए पत्थरबाज
श्यामगंज से सैटेलाइट तक लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले।

बरेली, जेएनएन। Stone Pelters of Urs E Razvi Mob : दरगाह आला हजरत के कुल स्थल इस्लामिया मैदान जाने से रोकने के दौरान श्यामगंज में पुलिस पर पथराव मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपित दानिश को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। वीडियो फुटेज में कई पत्थरबाजों के चेहरे बेनकाब हुए हैं। पहचान के बाद पुलिस अब पत्थरबाजों की तलाश में जुटी है। साथ ही श्यामगंज पुल से सैटेलाइट तक लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस जुटा रही है। पुलिस का दावा है कि पूरे घटनाक्रम में शामिल अराजकता तत्वों के चेहरे जल्द ही उजागर होंगे।

loksabha election banner

सोमवार को कुल स्थल पर बेतहाशा भीड़ के चलते शहर के सभी चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। श्यामगंज पुल पर भी बैरिकेडिंग थी। दोपहर 12 बजे श्यामगंज पुल के पास जुटी भीड़ उग्र हो गई। पुलिस से हाथापाई की। पुलिस ने लाठियां भांजी तो पत्थरबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते भगदड़ मच गई। मोर्चे को संभालने ट्रेनी आइपीएस साद मिया खान पहुंचे। दोबारा से पत्थरबाजी शुरू हो गई। उन पर भी हाथ छोड़ दिया गया। उन पर हाथ छोड़ने वाले आरोपित दानिश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। करीब तीन घंटे तक बवाल चला।

देर रात बारादरी पुलिस ने दानिश, जुबैर, शोएब हकला, वसीम, जफर, नन्हे, फाजिल समेत पांच सौ लोगों के खिलाफ उपद्रव, सरकारी कार्य में बाधा, पथराव समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। घटना के बाद से वायरल वीडियो में पत्थरबाजी कर रहे कई युवकों की मंगलवार को शिनाख्त हो गई। बारादरी पुलिस अब आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि श्यामगंज से सैटेलाइट तक लगे सीसीटीवी फुटेज ले लिए गए हैं। उनकी पड़ताल की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सामने आए चेहरों को मुकदमे में नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा। दानिश को जेल भेज दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.