Move to Jagran APP

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मेडिकल पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए केंद्र तय, यहां पढ़ें केंद्रों के नाम और परीक्षा का शेड्यूल

Rohilkhand University Medical Courses Examination महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मंगलवार को मेडिकल परीक्षाओं के केंद्रों की सूची जारी कर दी। मेडिकल के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं जिले के नौ केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 29 Dec 2021 03:35 PM (IST)Updated: Wed, 29 Dec 2021 03:35 PM (IST)
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मेडिकल पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए केंद्र तय, यहां पढ़ें केंद्रों के नाम और परीक्षा का शेड्यूल
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी की मेेडिकल और नर्सिंग परीक्षा की केंद्र सूची

बरेली, जेएनएन। Rohilkhand University Medical Courses Examination : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मंगलवार को मेडिकल परीक्षाओं के केंद्रों की सूची जारी कर दी। मेडिकल के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं जिले के नौ केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्रों की सूची के साथ ही परीक्षा तिथि की अंतिम सूची भी जारी की है।विश्वविद्यालय की ओर से सभी महाविद्यालयों को कोविड गाइडलाइन का पालन कराना होगा।

loksabha election banner

इन केंद्रों पर होंगी परीक्षाएंः विश्वविद्यालय की ओर से जारी परीक्षा केंद्रों में ज्योति कालेज आफ मैनेजमेंट साइंसेज एंड टेक्नोलाजी, गंगाशील स्कूल आफ नर्सिंग, बरेली इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज, कृतिका नर्सिंग कालेज, एसआरएम राजकीय मेडिकल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के सेंटर बरेली कालेज को बनाया गया है। एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ पैरा मेडिकल साइंसेज, एसआरएमएस कालेज आफ नर्सिंग और एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज का सेंटर जमुना प्रसाद मेमोरियल महाविद्यालय भैरपुर खजुरिया को बनाया है। धनवंतरि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल फतेहगंज पश्चिमी, राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट, राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट का सेंटर अनुबिस डिग्री कालेज मीरंगज में रखा गया है। ललित हरि स्टेट आयुर्वेदिक पीजी कालेज एंड हास्पिटल पीलीभीत का सेंटर उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत में रखा गया है।

गजरौला में भी बनाया सेंटरः फ्लोरेंस नाइटिंगल कालेज आफ नर्सिंग शाहजहांपुर, वरुण अर्जुन कालेज आफ नर्सिंग शाहजहांपुर, वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल शाहजहांपुर का सेंटर एसएस कालेज शाहजहांपुर में बनाया गया है। श्री सत्या आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल मुरादाबाद, आरएसडी एकेडमी मुरादाबाद, विवेकानंद कालेज आफ नर्सिंग मुरादाबाद व सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद का सेंटर हिंदू कालेज मुरादाबाद को बनाया गया है। विवेक कालेज आफ आयुर्वेदिक साइंसेज एंड हास्पिटल बरेली, विवेक कालेज आफ एजुकेशन बिजनौर का सेंटर बर्धमान कालेज बिजनौर में रखा गया है। संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज गजरौला, गंगोत्री स्कूल आफ नर्सिंग गजरौला और भारतीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज ब्रजघाट अमरोहा का सेंटर रमाबाई अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय गजरौला बनाया गया है। डब्ल्यूटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल एंड हास्पिटल पलौला अमरोहा का सेंटर जेएसएच कालेज अमरोहा बनाया गया है।

अंतिम परीक्षा तिथि जारीः विश्वविद्यालय ने बीएएमएस प्रथम वर्ष, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की मुख्य व सप्लीमेंट्री परीक्ष की अंतिम परीक्षा तिथि जारी की है। इसके अनुसार परीक्षाएं 11 जनवरी से 9 फरवरी तक होंगी। साथ ही बीएससी नर्सिंग की भी अंतिम परीक्षा तिथि जारी हुई है। इसके अनुसार बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे वर्ष की मुख्य व सप्लीमेंट्री परीक्षा 11 जनवरी से 21 जनवरी तक होंगी। वहीं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की मुख्य और सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 11 से 24 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.