Move to Jagran APP

Road Accident in Pilibhit : लखीमपुर खीरी से पंजाब जा रहा ट्रक पीलीभीत में डिवाइडर से टकराकर पलटा, 18 लोग घायल

Road Accident in Pilibhit लखीमपुर खीरी जिले से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रहां ट्रक पीलीभीत में डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया।इसमें ट्रक सवाल 18 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी देर अफरा तफरी का माहौल रहा।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Fri, 11 Jun 2021 09:18 AM (IST)Updated: Fri, 11 Jun 2021 09:18 AM (IST)
Road Accident in Pilibhit : लखीमपुर खीरी से पंजाब जा रहा ट्रक पीलीभीत में डिवाइडर से टकराकर पलटा, 18 लोग घायल
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बरेली, जेएनएन। Road Accident in Pilibhit : लखीमपुर खीरी जिले से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रहां ट्रक पीलीभीत में डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया।इसमें ट्रक सवाल 18 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी देर अफरा तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती छानबीन में चालक को झपकी आने के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।हादसा गुरुवार की रात करीब 12 बजे हुआ।

loksabha election banner

लखीमपुर खीरी जिले के विभिन्न गांवों के लोग पंजाब में मजदूरी करते हैं।कोरोना कर्फ्यूू तथा पंचायत चुनाव के कारण सभी मजदूर घर लौट आए थे। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर मजदूर काम की तलाश में दूसरे प्रदेश जा रहे हैं। गुरुवार की रात लखीमपुर खीरी जिले के करीब 60 मजदूरों को लेकर ट्रक पंजाब जा रहा था। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में पूरनपुर रोड के डिवाइडर से अचानक ट्रक टकरा गया। टक्कर होते ही ट्रक पलट गया। हादसे के बाद पूरनपुर हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। राहगीरों की सूचना पर सुनगढ़ी थाना प्रभारी निकीक्षक श्रीकांत द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पहुंच गए। पुलिस ने डीसीएम में फंसे घायलों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया।

हादसे में घायल होने वालों में खीरी के नीमगांव थानाक्षेत्र के गांव हररैया निवासी मनोज कुमार, श्रीकृष्ण, रामनरेश, राजकुमार, लालता प्रसाद, संतोष कुमार, थाना बरगदिया थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर निवासी दीपक, हरीशंकर, भगवती प्रसाद, मैलानी थाना क्षेत्र के गांव गोवर्धन निवासी प्रवीन कुमार, रामकुमार, हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बिछौसा निवासी चंद्रपाल, हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव आंवला मोहम्मदाबाद निवासी रामरतन तथा नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव मालकपुर गड़रिया निवासी रामनरेश शामिल हैं। सुनगढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा होने का अनुमान है। हादसे में 18 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें पंद्रह को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

हादसे ये लोग हुए घायल

- खीरी के नीमगांव थानाक्षेत्र के गांव हररैया निवासी मनोज कुमार, श्रीकृष्ण, रामनरेश, राजकुमार, लालता प्रसाद, संतोष कुमार।

- बरगदिया थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर निवासी दीपक, हरीशंकर, भगवती प्रसाद।

- मैलानी थाना क्षेत्र के गांव गोवर्धन निवासी प्रवीन कुमार, रामकुमार।

- हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बिछौसा निवासी चंद्रपाल।

- हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव आंवला मोहम्मदाबाद निवासी रामरतन।

- नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव मालकपुर गड़रिया निवासी रामनरेश।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.