Move to Jagran APP

दिल्ली और लखनऊ में कोविड के हालात बिगड़ने के बाद बरेली में आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों के दाम बढ़े

लॉकडाउन लगने के बावजूद ट्रांसपोर्ट नहीं थमे। बस दबे पांव आपकी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने वाली जड़ी-बुटियों के दाम बढ़ गए। कारोबारी दिल्ली लखनऊ में बिगड़े कोविड के हालात इसके कारण बताते हैं। आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों में व्यवसाय करने वाले अपने प्रतिष्ठान को पूरी क्षमता पर नहीं चला रहे।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 03:49 PM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 03:49 PM (IST)
दिल्ली और लखनऊ में कोविड के हालात बिगड़ने के बाद बरेली में आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों के दाम बढ़े
पीपल, मुलेठी, दालचीनी के दाम आसमान छू रहे

बरेली, जेएनएन। लॉकडाउन लगने के बावजूद ट्रांसपोर्ट नहीं थमे। बस दबे पांव आपकी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने वाली जड़ी-बुटियों के दाम बढ़ गए। कारोबारी दिल्ली, लखनऊ में बिगड़े कोविड के हालात इसके कारण बताते हैं। आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों में व्यवसाय करने वाले अपने प्रतिष्ठान को पूरी क्षमता पर नहीं चला रहे। नतीजा ये हुआ कि बरेली के बाजार में थोक और फुटकर के बाजार में जबरदस्त उछाल देखने में आया है।

loksabha election banner

बरेली के बाजार में पिथौरागढ़, मिर्जापुर, अमृतसर, हाथरस, मध्यप्रदेश के नीमच, दिल्ली और लखनऊ से आयुर्वेदिक सामग्री आती हैं। दिल्ली में लॉकडाउन होने के बाद आपूर्ति प्रभावित हो गई। जबकि लखनऊ में कोविड के बिगड़े हालात के बाद व्यापारियों ने खुद ही प्रतिष्ठान पर काम बंद किया है। ऐसे में उपलब्धता नहीं होने से थोक के दाम में दो गुने से अधिक का उछाल आया है। जबकि फुटकर बाजार में पीपल, मुलेठी, लौंग, लसौड़ा, गुलबनपसा मुंह मांगे दामों पर बिक रहे हैं। मौजूदा समय में बरेली के बाजार में राजस्थान और मध्यप्रदेश से आनाे वाली सामग्री हाथरस के रास्ते आ रही है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के फेर में बढ़ी मांग

कोविड में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और गले की खराश को दूर करने के लिए लोग पुराने परंपरागत काढ़ा की तरफ लौट आए हैं।काढ़ा में लौंग, मुलेठी समेत कई औषधियों का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है। इसकी वजह से मांग कई गुना अधिक बढ़ी हुई है।

सामग्री थोक (पूर्व) थोक (वर्तमान) फुटकर

पीपल 450 700 1000-1500

मुलेठी 150 250 350-400

लौंग 530-590 700 1000

इलायची 3000 3000 4500-6000

दालचीनी 550 700 1000

गिलोह 28 40 100

बड़ी इलायची 850 1000 1500-1800

तेजपत्ता 100 150 300

लसौड़ा 70 140-150 250-300

बिसौटा बासा 8-10 30-40 50-80

गुलबनपसा 1700 3000 4500-5000

तुलसी श्यामा 150 250 300-400

(औषधियों के भाव किलो के हिसाब से दिए गए हैं)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.