Move to Jagran APP

Plasma Bank News: बरेली में मदद के लिए आगे आया स्वयंसेवक संघ, बनाया प्लाज्मा बैंक, वेंटीलेटर सहित दवा की भी करेगा व्यवस्था

Plasma Bank News कोविड संक्रमण में सिर्फ ऑक्सीजन और दवाओं पर ही निर्भरता नहीं बढ़ी है। प्लाज्मा दानदाता के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ एक बार फिर मदद के लिए आगे आया है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Mon, 03 May 2021 05:30 PM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 05:30 PM (IST)
Plasma Bank News: बरेली में मदद के लिए आगे आया स्वयंसेवक संघ, बनाया प्लाज्मा बैंक, वेंटीलेटर सहित दवा की भी करेगा व्यवस्था
Plasma Bank News: बरेली में मदद के लिए आगे आया स्वयंसेवक संघ, बनाया प्लाज्मा बैंक

बरेली, जेएनएन।  : कोविड संक्रमण में सिर्फ ऑक्सीजन और दवाओं पर ही निर्भरता नहीं बढ़ी है। प्लाज्मा दानदाता के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ एक बार फिर मदद के लिए आगे आया है। महानगर प्रचारक विक्रांत के मुताबिक संक्रमण से ठीक हो चुके स्वयंसेवकों का डेटा तैयार हो रहा है। उनकी सहमति के बाद कोविड के मरीजों का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज कराने में मदद देने की तैयारी है।

loksabha election banner

कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए स्वयंसेवकों ने ऑक्सीजन के 20 सिलिंडर की व्यवस्था भी की है। मरीज के इलाज के कागज और आधारकार्ड दिखाकर यहां से खाली सिलिंडर के बदले भरा सिलिंडर लिया जा सकता है। अगर खाली सिलिंडर नहीं है तो सिक्योरिटी रकम देकर सिलिंडर प्राप्त किया जा सकता है। बता दें कि 2020 में कोविड संक्रमण बढ़ने के बाद भी स्वयंसेवकों ने प्रवासियों के भोजन वितरण के लिए बड़ा अभियान चलाया था। घर-घर राशन वितरण हुआ था। इस बार भी संक्रमितों के परिवारों तक मदद पहुंचाई जा रही है। कोविड अस्पताल 300 बेड में भी स्वयंसेवक पीपीई किट पहनकर बतौर वॉलियंटर काम कर रहे हैं। मरीजाें तक विटामिन ई वाले फल भी पहुंचाए जा रहे हैं।

बरेली महानगर, कोविड हेल्पलाइन जारी

प्लाज्मा व्यवस्था :

डॉ. रुचिन 9837088840

डॉ. मयंक गुप्ता 9411090571

अस्पताल में बेड :

पवन अरोरा 9897031449

डॉ. विवेक 9917055099

डॉ विनोद पागरानी 9412885815

वैक्सीनेशन व्यवस्था :

हरीश 9897683924

विमल 8979734049

विशेष 7017201980

महेंद्र 8630652190

वेंटीलेटर व्यवस्था :

शशांक भाटिया 9456208145

दवा व्यवस्था :

विक्रम 9410088012

रितेश 8909003294

अनुपम 8909003294

ऑक्सीजन व्यवस्था :

अनुराग 9412655516

अतुल भारद्वाज 9411224554

लोगों को इस वक्त सबसे ज्यादा जरुरत ऑक्सीजन, बेड, दवा और प्लाज्मा की है। इसलिए सभी व्यवस्थाओं के लिए स्वयंसेवक जुट गए है। प्लाज्मा थैरेपी के लिए हम डेटा बैंक तैयार कर रहे है। - आनंद, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.