Move to Jagran APP

पीलीभीत में फूटा कोरोना बम, कलेक्ट्रेट, शुगर फैक्ट्री व सीएमओ कार्यालय में फैला संक्रमण, जाने कहां कितने मिले संक्रमित

Corona Bomb Blast in Pilibhit पीलीभीत में तीसरी लहर तेजी से फैलने लगी है। कोरोना की तीसरी लहर शहर के गली मुहल्लों से लेकर गांवों व कस्बों तक अपना प्रकोप फैला रही है। मंगलवार रात तीसरी लहर में कोरोना मरीजों का पहला शतक लगा।

By Ravi MishraEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 11:38 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 11:38 AM (IST)
पीलीभीत में फूटा कोरोना बम, कलेक्ट्रेट, शुगर फैक्ट्री व सीएमओ कार्यालय में फैला संक्रमण, जाने कहां कितने मिले संक्रमित
पीलीभीत में फूटा कोरोना बम, कलेक्ट्रेट, शुगर फैक्ट्री व सीएमओ कार्यालय में फैला संक्रमण, जाने कहां कितने मिले संक्रमित

बरेली, जेएनएन। Corona Bomb Blast in Pilibhit : पीलीभीत में तीसरी लहर तेजी से फैलने लगी है। कोरोना की तीसरी लहर शहर के गली मुहल्लों से लेकर गांवों व कस्बों तक अपना प्रकोप फैला रही है। मंगलवार रात तीसरी लहर में कोरोना मरीजों का पहला शतक लगा। इसके बाद यह सिलसिला तड़के 153 मरीजों पर जाकर रुका है। 

loksabha election banner

कोरोना मरीजों का शतक लगने के बाद रात भर मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को 103 संक्रमितों के बाद सुबह 50 नए संक्रमित सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित सीएमओ कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय, शुगर फैक्ट्री व शहरी इलाकों में मिले हैं। जनपद में तीसरी लहर के कुल मरीजों का आंकड़ा 408 पर पहुंच गया है।

शहर की गोदावरी स्टेट में छह लोग संक्रमित मिले हैं। नई बस्ती में तीन पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा राजबाग, खकरा, लाल रोड, झंडे वाला चौराहा, कमल्ले चौराहा, मुहल्ला तुलाराम, शेर मोहम्मद, अशोक कालोनी, बल्लभ नगर, गोदावरी स्टेट, भूरे खां, मंडी गेट, फीलखाना, मुहल्ला शेख चांद, सुभाष नगर, मदीना शाह में संक्रमित पाए गए हैं।

शुगर फैक्ट्री में आधा दर्जन से ज्यादा संक्रमित

मंगलवार रात आई रिपोर्ट में शहर स्थित शुगर फैक्ट्री में सात नए संक्रमित सामने आए हैं। शुगर फैक्ट्री में स्टाफ की सैंपलिंग कराई गई थी। एक कर्मी मंगलवार दिन में संक्रमित आया था। पूरनपुर चीनी मिल में एक संक्रमित मिला है। दो दिन पहले भी पूरनपुर चीनी मिल में संक्रमित पाया जा चुका है।

सीएमओ के अर्दली समेत दर्जन भर संक्रमित

सीएमओ कार्यालय में पांच कर्मियों के संक्रमित आने के बाद मंगलवार रात दो दर्जन से अधिक संक्रमित सामने आए। इसमें सीएमओ के अर्दली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सहायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मातृ शिशु कार्यक्रम के सलाहकार, दो कंप्यूटर आपरेटर, एक सहायक, कोल्ड चेन कर्मी, चौकीदार समेत अन्य कई संक्रमित पाए गए हैं। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगीठेर का एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाया गया है।

कलेक्ट्रेट में नौ संक्रमित

कलेक्ट्रेट कार्यालय में नौ कर्मचारियों को संक्रमित पाया गया है। इसमें निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत कई कर्मचारी शामिल हैं। मंगलवार दोपहर एडीएम वित्त एवं राजस्व भी संक्रमित पाए गए थे।

पुलिस लाइन में संक्रमण

पुलिस लाइन में दो संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस लाइन अस्पताल में तैनात 22 वर्षीय युवक समेत एक 24 वर्षीय पुलिसकर्मी संक्रमित पाया गया है। थाना बिलसंडा में एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिला है।

एसएसबी जवानों को संक्रमण

एसएसबी डीआइजी कार्यालय में तैनात 56 वर्षीय व्यक्ति व एसएसबी 49वीं वाहिनी ललौरीखेड़ा में तैनात 36 वर्षीय जवान को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

सिविल कोर्ट में संक्रमण

पिछले दिनों एक अपर सिविल जज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार रात सिविल कोर्ट में एक 31 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

गांव कस्बों में संक्रमण ने पसारे पांव

शहर के साथ ही गांव व कस्बों में कई मरीज मिले हैं। बीसलपुर के चौसरा, बिलसंडा के कानपारा, बरखेड़ा के तूलिया, मुसेपुर, जोगीठेर, वार्ड तीन, ज्योरा कल्यानपुर में दो, बजाज फैक्ट्री, पुरैना में संक्रमित मिले हैं। पूरनपुर के हाथरस व महादेव में एक-एक संक्रमित मरीज सामने आया है। अमरिया के फरदिया व पट्टी में दो-दो मरीज मिले हैं। ललौरीखेड़ा के ललौरी, नौगवां पकड़िया व गुलंधिया जफरपुर में एक 15 वर्षीय बच्चे को संक्रमित पाया गया है। न्यूरिया हुसैनपुर में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.