Move to Jagran APP

Indian Railways : रेलवे के अचानक ब्लाक से परेशान हुए यात्री, दो घंटे के ब्लाक से 16 घंटे देरी से पहुंचीं ट्रेनें

Indian Railway Block News सर्दी की शुरुआत होने के साथ ही अब खुले इलाकों में कोहरा भी गिरने लगा है। इससे ट्रेनों की रफ्तार पहले से धीमी हो चुकी है। उधर मुरादाबाद रेल मंडल ने अचानक बरेली से सीबीगंज सेक्शन के बीच दो घंटे का ब्लाक ले लिया।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sun, 21 Nov 2021 07:50 AM (IST)Updated: Sun, 21 Nov 2021 07:50 AM (IST)
Indian Railways : रेलवे के अचानक ब्लाक से परेशान हुए यात्री, दो घंटे के ब्लाक से 16 घंटे देरी से पहुंचीं ट्रेनें
Indian Railways : रेलवे के अचानक ब्लाक से परेशान हुए यात्री, 16 घंटे लेट हुई ट्रेनें

बरेली, जेएनएन। Indian Railway Block News : सर्दी की शुरुआत होने के साथ ही अब खुले इलाकों में कोहरा भी गिरने लगा है। इससे ट्रेनों की रफ्तार पहले से धीमी हो चुकी है। उधर, मुरादाबाद रेल मंडल ने शनिवार को अचानक बरेली से सीबीगंज सेक्शन के बीच पटरियों की मरम्मत के लिए दो घंटे का ब्लाक ले लिया। दोपहर एक से तीन बजे तक लिए ब्लाक ने मुसाफिरों की परेशानी और बढ़ा दी। ब्लाक की वजह से करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं, इनमें कुछ ट्रेनें आठ से 16 घंटे तक लेट रहीं।

loksabha election banner

शनिवार को बरेली से सीबीगंज तक रेलवे पटरी व लाइन दुरुस्त करने के लिए दो घंटे का ब्लाक लिया गया। इस दौरान भी ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। ऐसे में शनिवार को 12 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से जंक्शन पहुंचीं। यूएसए निर्मित टीआरटी (ट्रैक रिन्यूवल ट्रेन) मशीन से कम समय और आसानी से स्लीपर और पटरियां बिछाने का काम किया गया। अति आधुनिक इलेक्ट्रानिक, मेकेनिकल और इंजीनियरिंग के मेल वाली इस मशीन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह पुरानी पटरी और स्लीपर को हटाते हुए मिट्टी की सतह को समतल और ठोस बनाकर नए स्लीपर बैठाती है।

अंत में नई पटरियों को बिछाते हुए स्लीपर के बीच की सही दूरी को बनाए रखते हुए रेलपथ तैयारी करती है। ट्रैक तैयार होने के बाद ही ट्रेनों को इस पर चलाया जाता है। हालांकि इस दौरान मुसाफिर घंटों प्लेटफार्म पर खड़े ट्रेनों का इंतजार करते दिखे। वहीं ट्रेनों में भी बैठे हजारों मुसाफिर अपने गंतव्य स्थल पर देरी से पहुंचे।

ये ट्रेनें रहीं लेट

22551 जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस चार घंटा लेट, 13307 गंगा सतलुज 2.40 घंटे, 05281 अमृतसर त्योहार स्पेशल 9.40 घंटे, 01661 आनंद विहार टर्मिनल त्योहार स्पेशल 16 घंटे, 03005 अमृतसर मेल स्पेशल 45 मिनट, 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल एक घंटा, 05251 जालंधर सिटी अंत्योदय त्योहार स्पेशल 3.40 घंटे, 01669 नई दिल्ली त्योहार स्पेशल 8.30 घंटे, 09601 न्यू जलपाई गुड़ी स्पेशल 30 मिनट, 15075 टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस व 22453 मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस 50 मिनट, 13009 दून एक्सप्रेस एक घंटे, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस व 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 1.40 घंटे, 12391 श्रमजीवी सुपरफास्ट डेढ़ घंटा, 14205 दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटे देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.