Move to Jagran APP

परमवीर चक्र विजेता जदुनाथ सिंह को भगवान की तरह पूजती है सेना...जानिए क्यों Shahjahanpur News

देश के दूसरे परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह को सेना भगवान के रुप में पूजती है उनके स्मृत‍ि स्थल काे मंदिर के रूप में माना जाता है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 07:16 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 07:16 PM (IST)
परमवीर चक्र विजेता जदुनाथ सिंह को भगवान की तरह पूजती है सेना...जानिए क्यों Shahjahanpur News
परमवीर चक्र विजेता जदुनाथ सिंह को भगवान की तरह पूजती है सेना...जानिए क्यों Shahjahanpur News

जेएनएन, शाहजहांपुर : देश के दूसरे परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह को सेना भगवान के रुप में पूजती है, उनके स्मृत‍ि स्थल काे मंदिर के रूप में माना जाता है।यह विचार लखनऊ मध्य कमान के ब्रिगेडियर रवि कुमार गुप्ता ने गुरुवार को उनकी शहादत के अवसर पर व्यक्त किए। परमवीर चक्र विजेता की शहादत के 72 वें साल उनके गांव खजुरी में नया इतिहास बना। जहां बलिदान दिवस मना रही सेना ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी। उन्होंने कहा कि शहीदों के बारे में जानकर, पढ़कर ही युवा पीढ़ी आगे बढ़ेगी, तभी गांव, देश व समाज का उत्थान होगा। 

loksabha election banner

पाक सेना ने किया था तीन बार किया हमला :  फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट के सेंटर से आए ब्रिगेडियर राजीव पुरी ने बताया कि 5 व 6 फरवरी 1948 को जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नायक जदुनाथ सिंह ने 9 जवानों की टुकड़ी के साथ पाक सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पाक सेना ने तीन बार हमला किया। पहली बार में दो व दूसरी बार में तीन जवान शहीद हो गए, लेकिन नायक जदुनाथ सिंह ने दुश्मन की सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। ब्रिगेडियर पुरी ने खजुरी गांव के विकास के लिए सेना की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

युवाओं को सेना में आने के लिए किया आमंत्र‍ित : शाहजहांपुर के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर गुरुविंदर सिंह सहोता ने कहा कि यदि गांव वाले जिम्मेदारी को आगे आए तो खजुरी गांव में स्टेडियम, स्कूल, पार्क समेत विकास कार्य कराए जा सकते हैं। उन्होंने सहयोग का भरोसा दिलाया। ब्रिगेडियर सहोता ने कहा कि सेना में जाने के लिए जो युवा इच्छुक है, वे आए, हम उन्हें प्रशिक्षण दिलाकर भर्ती के लिए दक्ष बनाएंगे।

पुष्पचक्र अर्पित कर सेना ने दी पारंपरिक सलामी : समारोह के शुभारंभ पर लखनऊ मध्य कमान के ब्रिगेडियर, शाहजहांपुर के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर, राजपूत सेंटर फतेहगढ़ के ब्रिगेडियर तथा सेवानिवृत्त फौजियों की ओर से ग्रुप कैप्टन पीके गुप्ता ने स्मृति स्थल पर पुष्प चक्र भेंटकर श्रद्धांजलि दी। सेना की गारद की ओर से पारंपरिक सलामी दी गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी ने प्रशासन की ओर से विकास कार्यों में हर संभव मदद का भरोसा दिया।

बलिदान दिवस पर खजुरी में इन्होंने की शिरकत :इस अवसर एएसपी अर्पण गौतम, सीओ ब्रह्मपाल, एसडीएम रमेश बाबू समेत 100 से अधिक सेना के जवान मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक व 31 राजपूत रेजीमेंट के कमांडिग आफिसर कर्नल एनके सिंहने सभी आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सुबेदार मेजर एमएम वर्मा, सारजेंट पीपी सिंह, सुबेदार मेजर बाबूराम कश्यप, महावीर वर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र ङ्क्षसह, कमांडो अनिल सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

परमवीर चक्र विजेता के परिवारीजन सम्मानित : बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में मध्य कमान के कमांडेंट रवि कुमार गुप्ता ने परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह के भतीजे मेंबरपाल, सुरेंद्, नेत्रपाल, बबलू, रामसेवक पौत्र रणधीर सिंह सहित सोनू सिंह व शहीद की भाभी रामलली, पौत्रवधू गुन्ना देवी को सम्मानित किया। सभी को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट किए गए। परिजनों के साथ रामगोपाल वर्मा, चौधरी विनोद यादव, रिटायर्ड फौजी, बीडीओ रामशंकर लाल आदि मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.