Move to Jagran APP

वाट्सएप ग्रुप पर करें हाय-हैलो, खुराफात की तो फंस जाएंगे इस चक्कर में

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद लोग अपने-अपने तरीकेसे गम और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

By Edited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 12:48 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 12:22 PM (IST)
वाट्सएप ग्रुप पर करें हाय-हैलो, खुराफात की तो फंस जाएंगे इस चक्कर में
वाट्सएप ग्रुप पर करें हाय-हैलो, खुराफात की तो फंस जाएंगे इस चक्कर में
जेएनएन, बरेली: पुलवामा में आतंकी हमले के बाद लोग अपने-अपने तरीके से गम और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वाट्सएप ग्रुप पर भी लोग पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। इस दौरान कुछ खुराफाती देश की सेना व देश के खिलाफ भी कमेंट्स करने से बाज नहीं आ रहे। पिछले दिनों कुछ भड़काऊ वीडियो वाट्सएप पर तेजी से वायरल हुए तो खुफिया विभाग के कान खड़े हो गए। इसके बाद से वाट्सएप, फेसबुक समेत सभी सोशल साइट्स पर खुफिया विभाग नजर रखे हुए है। लिहाजा बेहतर यही होगा कि फेसबुक या वाट्सएप पर कुछ भी पोस्ट करें तो सोच-समझ कर ही करें। हाल ही में गुलाबनगर में निकाले गए एक जुलूस का वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग पहले ¨हदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लग जाते हैं। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी यह मामला थमा नहीं था कि सीबीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आतंकी हाफिज सईद से हाथ मिलाते फर्जी फोटो वायरल हो गया। इसमें भी आरोपित को पकड़ लिया गया। ताजा मामला आइवीआरआइ की कश्मीरी छात्राओं द्वारा सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आया। इसे लेकर भी जांच जारी है। इससे पहले शाहजहांपुर के एक युवक ने फेसबुक पर देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। पुलिस उसे दिल्ली से पकड़ कर लाई। प्रदेश के कई अन्य जिलों से भी ऐसे ही मामले सामने आए जिनमें आरोपितों को देशद्रोह के मुकदमे में जेल जाना पड़ा। सोशल साइट्स पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री को लेकर खुफिया विभाग के साथ ही पुलिस महकमे का साइबर सेल भी सक्रिय है। सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है। कश्मीर से यहां आने वालों की भी निगहबानी सोशल मीडिया पर नजर रखने के अलावा खुफिया विभाग यह भी पता लगा रहा है कि कश्मीर से कितने लोग यहां आकर रह रहे हैं। यहां क्या काम कर रहे हैं और उनकी गतिविधियां क्या हैं। फिलहाल मौजूदा हालात को देखते हुए खुफिया विभाग पूरी तरह से चौकन्ना है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.