Move to Jagran APP

Action : बरेली के नोडल अधिकारी का चढ़ा पारा कोटेदार पर दर्ज करवाया मुकदमा Bareilly News

जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव नवनीत सहगल गुरुवार को जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। थाने से लेकर बिजली उपकेंद्र तक देखा। यूरिया से लेकर राशन वितरण तक की स्थिति परखी।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 02:27 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 05:53 PM (IST)
Action : बरेली के नोडल अधिकारी का चढ़ा पारा कोटेदार पर दर्ज करवाया मुकदमा Bareilly News
Action : बरेली के नोडल अधिकारी का चढ़ा पारा कोटेदार पर दर्ज करवाया मुकदमा Bareilly News

जेएनएन, बरेली : जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव नवनीत सहगल गुरुवार को जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। थाने से लेकर बिजली उपकेंद्र तक देखा। यूरिया से लेकर राशन वितरण तक की स्थिति परखी। हर जगह कमियां मिलने पर पारा चढ़ा तो कार्रवाई मौके पर की। महिला अपराध नियंत्रण न होने पर हाफिजगंज थाना प्रभारी को फटकार लगाई। उपकेंद्र से गैरहाजिर जेई को चेतावनी जारी की। यूरिया वितरण का हिसाब न दे पाने पर समिति सचिव पर कार्रवाई तो गरीबों को कम राशन बांटने पर कोटेदार से वसूली व मुकदमा के आदेश दिए।

loksabha election banner

साधन सहकारी समित पहुंचे  नोडल अधिकारी : ट्रेन लेट होने पर दोपहर पौने दो बजे सर्किट हाउस पहुंचे। स्वागत, अफसरों से औपचारिक भेंट कर चंद मिनट बाद ही हालात परखने निकल पड़े। सेटेलाइट चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य देख रुक गए। सेतु निगम के अफसरों को दोनों ओर स्लैब डालकर काम जल्द पूरा करने को कहा। वहां से नवाबगंज की ओर मुड़े और रिठौरा के मोहनपुर में साधन सहकारी समिति पहुंचे।

यूरिया के हिसाब किताब में गड़बड़ाया सचिव : समिति सचिव सत्यपाल से यूरिया वितरण का हिसाब मांगा। वह नहीं दे सके तो कार्रवाई के निर्देश दिए। फिर पशु आश्रय गृह जा पहुंचे। पशुओं के भोजन में चोकर व हरा चारा कम होने पर नाराजगी जताई। हाफिजगंज उपकेंद्र में जेई नहीं मिले। दर्ज शिकायतों का निस्तारण मिला न बिजली चोरी पर लगाम।

प्रमुख सचिव ने देखा सेटेलाइट ओवरब्रिज का हाल : रसुइया रेलवे लाइन पर काम के चलते प्रमुख सचिव फरीदपुर के पितांबरपुर स्टेशन पर ही उतर गए थे। वहां से एसडीएम विशुराजा के साथ कार में सर्किट हाउस आए। इस दौरान उन्होंने नकटिया पर आरटीओ दफ्तर के बाहर भीड़-भाड़ देखकर पूछा। फिर सेटेलाइट तिराहे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के बारे में जानकारी ली। सर्किट हाउस में उन्होंने सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक को बुला लिया। उनसे निर्माण की प्रगति पूछी।

गाड़ी से उतरकर देखा पुल पर स्लैब डालने का काम  : नवाबगंज को जाते वक्त फिर पुल निर्माण देखने को गाड़ी से उतर गए। शाहजहांपुर रोड की ओर पुल पर स्लैब का काम हो रहा था। शहर की ओर सिर्फ पिलर बने खड़े थे। इस पर उन्होंने कहा कि दोनों ओर से एक साथ स्लैब बनाने का काम करो, तभी काम में गति आएगी। उन्होंने स्लैब डालने से पहले लैब से टेस्टिंग किए जाने के बारे में पूछा। डीपीएम ने लैब टेस्टिंग कराने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने सीडीओ को लैब टेस्टिंग रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। इसके बाद काफिला आगे बढ़ गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.