Move to Jagran APP

News of Wheat Purchasing : गेहूं खरीद में बरेली मंडल प्रदेश में पहले स्थान पर, जानिये किस जिले में कितनी खरीद हुई

News of Wheat Purchasing गेहूं खरीद के लिए इस बार शासन से किसी भी जिले को लक्ष्य आवंटित नहीं किया गया है। बाजार की तुलना में सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों को अच्छा दाम मिलने के चलते किसान क्रय केंद्रों में गेहूं बेचने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 04:05 PM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 04:05 PM (IST)
News of Wheat Purchasing : गेहूं खरीद में बरेली मंडल प्रदेश में पहले स्थान पर, जानिये किस जिले में कितनी खरीद हुई
मंडल की बात करें तो इस बार अभी तक शाहजहांपुर सबसे अधिक खरीद के साथ पहले स्थान पर है।

बरेली, जेएनएन। News of Wheat Purchasing : न्यूनतम समर्थन मूल्य में गेहूं खरीद के लिए इस बार शासन से किसी भी जिले को लक्ष्य आवंटित नहीं किया गया है। बाजार की तुलना में सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों को अच्छा दाम मिलने के चलते किसान क्रय केंद्रों में गेहूं बेचने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। जिसके चलते इस बार प्रदेश में रिकार्ड स्तर पर गेहूं की खरीद हो रही है। गेहूं खरीद में बरेली मंडल प्रदेश में पहले स्थान पर है। वहीं मंडल की बात करें तो इस बार अभी तक शाहजहांपुर सबसे अधिक खरीद के साथ पहले स्थान पर है। वहीं बरेली तीसरे पायदान पर है।

loksabha election banner

मंडल में न्यूनतम समर्थन मूल्य में गेहूं खरीद के लिए कुल 548 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें अभी तक कुल 637829.79 टन गेहूं खरीद कुल 107460 किसानों से की जा चुकी है। मंडल प्रदेश में जहां खरीद में पहले स्थान पर है वहीं मंडल में 239771.16 टन गेहूं खरीद 36323 किसानों से करने के साथ शाहजहांपुर पहले तो 184199.37 टन गेहूं खरीद 31514 किसानों से करने के साथ पीलीभीत दूसरे व 124141.67 टन गेहूं खरीद 23025 किसानों से करके बरेली तीसरे स्थान पर है।

जबकि 89717.60 टन गेहूं खरीद 16598 किसानों से करके बदायूं अंतिम पायदान पर हैं। किसानों को भुगतान करने में भी शाहजहांपुर पहले स्थान पर जबकि बरेली तीसरे स्थान पर है।आरएमओ राममूर्ति वर्मा ने बताया कि मंडल में इस बार रिकार्ड स्तर में गेहूं खरीद हो रही है। सभी डिप्टी आरएमओ को क्रय केंद्रों से जल्द ही गेहूं एफसीआइ पहुंचाने व केंद्रों में त्रिपाल आदि की व्यवस्था के साथ ही 72 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।

एक नजर गेहूं खरीद में

जनपद क्रय केंद्र कुल गेहूं खरीद लाभांवित किसानों की संख्या किसानों को हुआ भुगतान शेष भुगतान

बरेली 116 124141.67 टन 23025 19944.85 लाख 4573.13 लाख

बदायूं 120 89717.60 टन 16598 12949.79 लाख 4769.44 लाख

पीलीभीत 129 184199.37 टन 31514 31097.02 लाख 5282.35 लाख

शाहजहांपुर 183 239771.16 टन 36323 41211.93 लाख 6142.88 लाख

कुल 548 637829.79 टन 107460 105203.59 लाख 20767.80 लाख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.