Move to Jagran APP

Neet Exam 2021 : बरेली के 35 केंद्रों पर आज हॉफ शर्ट और स्लीपर में नीट की परीक्षा देंगे 15,723 अभ्यर्थी, जानिए क्या बरतने हाेंगे एहतियात

Neet Exam 2021 रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) राष्ट्रीय पात्रता (नीट) की सह प्रवेश परीक्षा कराएगी। जिले के 35 केंद्रों पर 15723 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। हालांकि परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित केंद्र पर पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित होना होगा।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sun, 12 Sep 2021 07:45 AM (IST)Updated: Sun, 12 Sep 2021 07:45 AM (IST)
Neet Exam 2021 : बरेली के 35 केंद्रों पर आज हॉफ शर्ट और स्लीपर में नीट की परीक्षा देंगे 15,723 अभ्यर्थी, जानिए क्या बरतने हाेंगे एहतियात
Neet Exam 2021 : बरेली के 35 केंद्रों पर आज हॉफ शर्ट और स्लीपर में नीट की परीक्षा देंगे अभ्यर्थी

बरेली, जेेएनएन। Neet Exam 2021: रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) राष्ट्रीय पात्रता (नीट) की सह प्रवेश परीक्षा कराएगी। जिले के 35 केंद्रों पर 15,723 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। हालांकि परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित केंद्र पर पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित होना होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी कर दिए थे। नौ सितंबर को दोबारा एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कालेज के पाठ्यक्रमों की 1.40 लाख सीटों के लिए होगी।

loksabha election banner

प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों में भी इसी परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होंगे। नीट के कोआर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थियों को आधी आस्तीन के कपड़े और चप्पल में आने को कहा गया है। हाई हील सैंडल, बड़ी-बड़ी जेबों वाली जींस पर पाबंदी लगाई गई है। ज्वैलरी में कंगन, कड़ा, पेडेंट, ब्रेसलेट, पायल, घड़ी, नोज पिन, हेयरपिन, ईयर पिन, अंगूठी, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं, बड़े बटन व ब्रोच वाले कपड़ों पर पहले से ही पाबंदी है।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा नीट के लिए उत्कर्ष, सेक्रेड हा‌र्ट्स, केसीएमटी, एसआरएमएस, राधा माधव, बीएल इंटरनेशनल, बीबीएल अलखनाथ, बाल विद्यापीठ, विद्या भवन, माधव राव, केवी एएससी, फैकलटी आफ मैनेजमेंट, डीपीएस, रोहिलास, आर्मी, जीआरएम, एसआर, जेपी मेमोरियल, हांडा, अल्मा मातेर, मिशन अकादमी, मदस टेरेसा, केवी जेआरसी, आर्य कालेज, व्यास, साबरी, बिशप, बीबीएल पीलीभीत रोड, बेदी, कृष्णा, पद्मावती, पुलिस मार्डन आदि स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। आज सुबह नौ बजे तक कर सकते हैं सुधार नीट प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सहित रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की गलतियों में सुधार के लिए एनटीए की ओर से ¨वडो खोल दी गई है।

विद्यार्थी परीक्षा के दिन ही सुबह नौ बजे तक सुधार सकते हैं। इसके बाद विंडो बंद हो जाएगी। एनटीए की गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड कम डिक्लेरेशन को अच्छे से कंप्लीट करें। एक समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाएं जोकि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगी। परीक्षार्थी को स्वयं के साइन तथा थंब इम्प्रेशन परीक्षा कक्ष में परीक्षक के सामने ही करने होंगे। आरिजनल आइडी भी साथ ले जाना होगा। परीक्षार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। नीट परीक्षा पैटर्न के मुताबिक इस बार परीक्षार्थियों से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 180 का उत्तर देना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.