Move to Jagran APP

वाट्सएप ग्रुप व कंट्रोल रूम से राशन वितरण की मॉनीटरिंग

कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने मंडलीय बैठक में कहा कि सभी गरीबों को सरकारी खाद्यान्न मिलना चाहिए। वॉट्सएप ग्रुप व कंट्रोल रूम बनाकर राशन वितरण की मॉनीटरिंग करें।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Sat, 09 Feb 2019 01:59 PM (IST)Updated: Sat, 09 Feb 2019 01:59 PM (IST)
वाट्सएप ग्रुप व कंट्रोल रूम से राशन वितरण की मॉनीटरिंग
वाट्सएप ग्रुप व कंट्रोल रूम से राशन वितरण की मॉनीटरिंग

जेएनएन, बरेली : सभी गरीबों को सरकारी खाद्यान्न मिलना चाहिए। वॉट्सएप ग्रुप व कंट्रोल रूम बनाकर राशन वितरण की मॉनीटरिंग करें। यह निर्देश कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को हुई मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए।

loksabha election banner

कमिश्नर ने कहा कि अपात्र राशन उपभोक्ताओं के नाम के स्थान पर छूटे पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़ें। नए कार्ड का वितरण सुनिश्चित करें। राशन वितरण में शिकायत मिलने पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। कमिश्नर ने कहा कि लाल श्रेणी के अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती नहीं करने की शिकायतों पर नाराजगी जताई। सीएमओ ऐसे बच्चों को ऐसे बच्चों को इलाज मुहैया कराएं। मार्च 2019 तक लाल व पीली श्रेणी के बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने का लक्ष्य है। डीपीआरओ बूथों की सूची निर्वाचन कार्यालय से लें। फिर सभी बूथों पर मॉडल शौचालय बनवाए। पंचायत भवनों का निर्माण जल्द कराएं। ग्राम पंचायतों में बन्द पाइप पेयजल परियोजनाओं स्टीमेट जल निगम सम्बन्धितों को दें। निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। सीएनडीएस के खिलाफ डीओ पत्र लिखने के निर्देश दिए। एडी हेल्थ को निर्देशित किया कि बुखार, खसरा, मलेरिया की बीमारी की रोकथाम को पहले से कैंप लगवाएं। एडी हेल्थ ने मानसिक चिकित्सालय में मरीजों के आधार कार्ड नहीं बनने की बात कही। कमिश्नर ने आधार बनवाने के निर्देश दिए। नगर निगम कूड़ा निस्तारण सुनिश्चित करें। गांवों में रोस्टर के अनुसार बिजली दें। नहरों व माइनरों में पानी टेल तक रहे। कर करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा में लंबित आरसी के निस्तारण के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था संग आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां पहले से पूर्ण करने को कहा। बैठक में बरेली के डीएम वीरेंद्र कुमार, सीडीओ सत्येंद्र कुमार, सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला समेत शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत के डीएम व अन्य अफसर मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.