Move to Jagran APP

Mishap in Badaun : बदायूं में चारा काटने की मशीन में दौड़ा करेंट, पूर्व विधायक के समधी-समधन की मौत

Mishap in Badaun यूपी के बदायूं में चारा काटने वाली मशीन की मोटर में बिजली का करेंट उतरने से पूर्व विधायक के समधी समधन की दर्दनाक मौत हो गई।मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के बाद जहां क्षेत्र में मातम पसर गया। वहीं इस घटना से लोग सकते में है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Tue, 07 Sep 2021 12:47 PM (IST)Updated: Tue, 07 Sep 2021 12:47 PM (IST)
Mishap in Badaun : बदायूं में चारा काटने की मशीन में दौड़ा करेंट, पूर्व विधायक के समधी-समधन की मौत
Mishap in Badaun : बदायूं में चारा काटने की मशीन में दौड़ा करेंट, पूर्व विधायक के समधी-समधन की मौत

बरेली, जेएनएन। Mishap in Badaun : यूपी के बदायूं में चारा काटने वाली मशीन की मोटर में बिजली का करेंट उतरने से पूर्व विधायक के समधी समधन की दर्दनाक मौत हो गई।मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के बाद जहां क्षेत्र में मातम पसर गया। वहीं इस घटना से लोग सकते में है। हांलाकि घटना की जानकारी लगते ही परिवार के लोगों को ढ़ाढस बंधाने के लिए लोगों के घर आने का सिलसिला जारी है।वहीं मामले में पुलिस घटना को लेकर अपनी ओर से भी पड़ताल कर रही है ।

prime article banner

चारा काटते वक्त हुआ हादसा, पति काे बचाने में करेंट की चपेट में आई पत्नी

अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले एहसान कई साल पहले चीनी मिलों में लेबर की ठेकेदारी करते थे। इन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी बसपा से विधायक रहे मुस्लिम खां के बेटे अजमल के साथ की थी। मंगलवार की सुबह तकरीबन नौ बजे एहसान इलेक्ट्रिक मोटर वाली चारा मशीन से चारा काट रहे थे। इस बीच मोटर में उतरा करंट चारा मशीन में फैल गया।जिससे एहसान करंट की चपेट में आ गए। एसहान की चीख निकलने पर उनकी पत्नी राबिया उन्हें बचाने के दौड़ी। इस बीच राबिया भी करंट की चपेट में आ गई।

छाेटी बेटी के राेने पर हुई हादसे की जानकारी, चिकित्सकाें ने घाेषित किया मृत 

तेज करंट से दंपती बुरी तरह झुलसकर अचेत हो गए। घटना के दौरान घर में उनकी छोटी बेटी कमरे के अंदर थी, उसने माता-पिता को झुलसा देखा तो रोने बिलखने लगी। मौके पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी पर एहसान के स्वजन व दोनों बेटे मौके पर आ गए। स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। स्वजन रोते बिलखते हुए दंपती के शवों को वापस ककराला ले गए। यहां पूर्व विधायक समेत परिचित रिश्तेदार पहुंचे है।जिसके बाद घर के लोगों मेें कोहराम मचा हुआ है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.