Move to Jagran APP

आज और कल फिर मेगा ब्लॉक करेगा हलकान

यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. मेगा ब्लॉक एक बार फिर परेशान करेगा। एक न

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 May 2019 01:42 AM (IST)Updated: Tue, 21 May 2019 06:25 AM (IST)
आज और कल फिर मेगा ब्लॉक करेगा हलकान
आज और कल फिर मेगा ब्लॉक करेगा हलकान

जागरण संवाददाता, बरेली : यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. मेगा ब्लॉक एक बार फिर परेशान करेगा। एक नहीं लगातार दो दिन तक रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस के लिए ब्लॉक लिया जा रहा। रविवार को अपलाइन पर तीन सेक्शन में काम होगा। रोजा से बरेली, मुरादाबाद सेक्शन होते हुए लक्सर तक पांच घंटे ब्लॉक रहेगा। वहीं, सोमवार को डाउनलाइन पर चार सेक्शन में पांच घंटे तक हापुड़ से मुरादाबाद, शाहजहांपुर होते हुए आलमनगर तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। दोनों दिन मुसाफिरों को खासी परेशानी होगी। त्रिवेणी और कुंभ के बाद शुरू होगा काम

loksabha election banner

रविवार को अपलाइन पर रोजा से बरेली जंक्शन के बीच सुबह 11.15 बजे से शाम सवा चार बजे तक ब्लॉक रहेगा। यहां त्रिवेणी एक्सप्रेस (14369) गुजरने के बाद काम शुरू किया जाएगा। वहीं, बरेली जंक्शन से मुरादाबाद के बीच पूर्वाह्न 11.30 से शाम 04.30 बजे रेलवे टै्रक मरम्मत होगा। इसके अलावा मुरादाबाद से लक्सर के बीच दोपहर 01.15 से शाम सवा छह बजे तक ट्रैक सुधारा जाएगा। यहां कुंभ एक्सप्रेस गुजरने के बाद काम किया जाएगा। ये ट्रेन होंगी प्रभावित

वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (14235 और 14236) रविवार को रोजा जंक्शन तक चलेगी। ट्रेन बरेली से रोजा के बीच रद रहेगी। वहीं, सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर (55045 और 55046) भी रोजा तक चलेगी। ट्रेन को शाहजहांपुर से रोजा के बीच निरस्त कर दिया गया है। जननायक एक्सप्रेस (15211) को डिब्रूगढ़ और अमृतसर स्टेशन के बीच किसी स्टेशन पर 03.10 घंटे रोकी जाएगी। सोमवार को ब्लॉक से ज्यादा पड़ेगा असर

रविवार के बाद रेलवे बोर्ड ने सोमवार को ब्लॉक का ट्रेनों पर असर रविवार की तुलना में ज्यादा पड़ेगा। ऐसे में मुसाफिरों की दिक्कत बढ़ेंगी। डाउनलाइन पर चार सेक्शन में ब्लॉक रहेगा। हापुड़ से मुरादाबाद के बीच सुबह करीब पौने दस से दोपहर पौने दो बजे तक। मुरादाबाद से बरेली जंक्शन के बीच दोपहर करीब सवा बारह से शाम सवा चार बजे तक, बरेली से शाहजहांपुर के बीच दोपहर 01.10 से शाम सवा पांच बजे तक। वहीं, शाहजहांपुर से आलमनगर के बीच दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े छह बजे तक ब्लॉक रहेगा।

गुवाहाटी और गरीब रथ के बाद ब्लॉक

हापुड़ से मुरादाबाद, बरेली जंक्शन से शाहजहांपुर और शाहजहांपुर से आलमनगर स्टेशन के बीच अवध असम यानी गुवाहाटी एक्सप्रेस (15910) गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस शुरू होगा। वहीं, मुरादाबाद से बरेली जंक्शन के बीच जम्मूतवी-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस (12208) गुजरने के बाद ब्लॉक शुरू होगा। सोमवार को ये ट्रेन होंगी प्रभावित

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14258) करीब सवा घंटा, दिल्ली मुरादाबाद पैसेंजर (54056) करीब दो घंटा, काठगोदाम लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (15044) करीब दो घंटा और बरेली वाराणसी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा बीच के स्टेशनों पर रोकी जाएंगी। दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358) करीब डेढ़ घंटा देरी से जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर शाहजहांपुर से रोजा के बीच निरस्त रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.