Move to Jagran APP

मेडिकल संचालक की गोली मारकर हत्या, हैरत में आई पुलिस बोली- नहीं निकला घाव से खून

Bareilly Crime बुधवार को दिन दहाड़े मेडिकल संचालक की हत्या कर दी गई। स्वजन का कहना है कि गोली लगी है यह जानकारी उन्हें तुरंत नहीं हुई। हार्ट अटैक समझकर अस्पताल ले गए थे बाद में कपड़े हटाए तो गोली का निशान देखा।

By Ravi MishraEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 09:05 AM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 09:05 AM (IST)
मेडिकल संचालक की गोली मारकर हत्या, हैरत में आई पुलिस बोली- नहीं निकला घाव से खून
मेडिकल संचालक की गोली मारकर हत्या, हैरत में आई पुलिस बोली- नहीं निकला घाव से खून

बरेली, जेएनएन। Bareilly Crime :  बुधवार को दिन दहाड़े मेडिकल संचालक की हत्या कर दी गई। स्वजन का कहना है कि गोली लगी है, यह जानकारी उन्हें तुरंत नहीं हुई। हार्ट अटैक समझकर अस्पताल ले गए थे, बाद में कपड़े हटाए तो गोली का निशान देखा। वहीं, पुलिस पूरे प्रकरण को बेहद संदिग्ध मान रही है। अंदेशा है कि हार्ट अटैक से मौत के बाद उन्हें गोली मारी गई है। फिलहाल, चुनावी रंजिश में रची जा रही साजिश की आशंका के बीच पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

loksabha election banner

गांव खरदाह के गजनेरा निवासी विनोद कुमार गंगवार कस्बे में मकान बनवाकर रहते थे। भुता तिराहे के पास मेडिकल स्टोर है। परिवार ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर लगभग एक बजे वह बाइक से गांव बंजरिया जा रहे थे। भुता-बीसलपुर रोड पर खरदाह जाने वाले संपर्क मार्ग के पास बदमाशों ने उन्हें घेरकर तमंचे से सीने में गोली मार दी। फिर आरोपित भाग गए। घटनास्थल से आधा किमी की दूरी पर उनका गांव है। उन्हें सड़क पर पड़ा देखकर राहगीरों ने घर सूचना पहुंचाई। कपड़ों पर किसी तरह खून के निशान नहीं थे, इसलिए हार्ट अटैक से हालत बिगड़ने की आशंका पर उन्हें बरेली स्थित अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने नब्ज देखते ही मृत घोषित कर दिया।

स्वजन के मुताबिक, उन्हें उस वक्त तक भी नहीं पता था कि विनोद की मौत गोली लगने से हुई है। शव घर लाकर रखा। गांव में चर्चा हुई कि उन्हें रास्ते में घेरा था। आशंका पर कपड़े हटाए तो पता चला कि गोली उनके सीने में लगी थी। गहरा छेद था। कपड़ों में अंदर ही कुछ खून लगा था। जानकारी पर सीओ आलोक अग्रहरि व थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। विनोद की पत्नी किरण गंगवार शिक्षामित्र हैं। उनसे घटना की जानकारी ली। युवक की मौत की गुत्थी सवालों के घेरे में है। पुलिस इसको हजम नहीं कर पा रही कि डाक्टर ने सिर्फ नब्ज देखकर लौटा दिया। अस्पताल में भी जांच होती है।

प्रधानी चुनाव लड़ चुके थे विनोद

पुलिस को पता चला है कि विनोद प्रधानी चुनाव लड़ चुके हैं। प्रधानी चुनाव में ही उनकी प्रधान व उसके चचेरे भाई से रंजिश थी लेकिन, चुनाव के बाद से कोई विवाद की बात सामने नहीं आई थी।

पुलिस के मुताबिक, मौत के बाद मारी गोली

पुलिस को पूरे घटनाक्रम पर संदेह है क्योंकि घाव से रक्तस्वाव नहीं हुआ है। जानकारों के मुताबिक, ऐसा तभी होता है जब किसी की मौत के बाद उसे गोली मारी जाती है। विनोद के कपड़े पर कार्बन के कोई निशान नहीं है। ऐसे में मामला प्रधानी रंजिश से जुड़ा भी बताया जा रहा है। मृतक के स्वजन की ओर से प्रधान व उसके चचेरे भाई के खिलाफ तहरीर दी गई है।

प्रधान व उसके चचेरे भाई के खिलाफ तहरीर मिली है। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.