Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019: पीलीभीत में 66.93 और बरेली में 61 फीसद हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान दिवस पर मंगलवार को बरेली जिले के मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है। सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व ही लोग बूथ पर पहुंचने लगे।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 07:09 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 09:48 AM (IST)
Loksabha Election 2019: पीलीभीत में 66.93 और बरेली में 61 फीसद हुआ मतदान
Loksabha Election 2019: पीलीभीत में 66.93 और बरेली में 61 फीसद हुआ मतदान

जेएनएन, बरेली : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में मंगलवार को रुहेलखंड मंडल की बरेली, आंवला, पीलीभीत और बदायूं संसदीय सीट के मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है। सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व ही मतदान केंद्रों और बूथों पर लोग पहुंचने लगे। बूथ का प्रथम वोटर बनने और प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए तमाम लोग दैनिक दिनचर्या छोड़कर पहले वोट डालने पहुंचे। सबसे ज्यादा मतदान पीलीभीत जिले में 66.93 फीसद हुआ। जबकि दूसरे नंबर पर बरेली में 61.00 और आंवला में 58.92 फीसद मतदान हुआ। बदायूं सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित हुआ। यहां केवल 58.83 प्रतिशत वोट डाले गए। 

loksabha election banner

बरेली में गजेंद्र प्रताप सिंह बने बूथ के पहले वोटर

सुबह सात बजे शहर में बारादरी, इज्जत नगर, किला, राजेंद्र नगर, कांधरपुर, नरियावल, नकटिया के बूथों पर लोकतंत्र के उत्सव सा ही नजारा देखने काे मिला। अनुपम नगर निवासी गजेंद्र प्रताप सिंह सुबह सात बजे से पहले ही सेंट एंड्रूज हायर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर 81 पर पहला वोट डालने पहुंच गए। वहीं, राजीव कॉलोनी निवासी निशा अपनी बेटी वैष्णवी के साथ वोट डालने पहुंची। यहां मॉकपोल के चलते करीब 15 मिनट देरी से मतदान शुरू हो सका। खालसा इंटर काॅलेज में भाग संख्या 93 पर पोलिंग एजेंट विनय कुमार ने पहला वोट डाला।

विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन

मीरगंज के मुहल्ला राजेंद्रनगर के लालता प्रसाद की पुत्री मधु की शादी सोमवार हुई। बहेड़ी के भूड़ा गांव से बरात आई। पूरी रात शादी से जुड़े कार्यक्रम सम्पन्न हुए। आज सुबह घर विदाई कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियां चल रही थी। इस बीच मधु ने वोट डाले जाने की इच्छा जाहिर की। जिसे दूल्हा यश पाल ने अपनी सहमति देने में देर नहीं की। मधु स्थानीय राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह करीब आठ बजे पहुंची और अपना वोट डाला। इस दौरान पिता लालता प्रसाद जो मीरगंज नगर पंचायत बोर्ड के सभासद भी हैं बेटी को लेकर बूथ पर पहुंचे थे। वोट डालकर मधु वापस अपने बाप के साथ घर पहुंची। उसके बाद उनका विदाई कार्यक्रम हुआ।

 


पहले मतदान, फिर ड्यूटी

रेलवे में चीफ रिज़र्वेशन सुपरवाइजर निशा गुप्ता सदर तहसील के पोलिंग बूथ पर सुबह वोट डालने पहुंच गई। इसके बाद ही वह ड्यूटी के लिए रवाना हुई। उनका कहना है कि पहले मतदान फिर दूसरा कोई काम।

बैसाखी के सहारे वोट डालने पहुंचे अस्‍सी साल के शमसुद्दीन 

 80 साल के शमसुद्दीन बैसाखी के सहारे वोट डालने पहुंचे। इस दौरान बाकरगंज मुहल्ले का रजब उनका सहारा बनकर उन्‍हें प्राथमिक पाठशाला कटघर में बने पोलिंग बूथ तक लेकर पहुंचा। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला ये किशोर बुजुर्ग को अकेला और बैसाखी से चलता देख खुद को रोक न सका और उन्हें मतदान केंद्र तक ले आया। 

उम्मीदवारों के बिस्तरों पर उमड़ी वोटरों की भीड़

मतदान केंद्रों से 200 मीटर दूर बनाए गए राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बिस्तरों पर सुबह सात बजे से ही वोटरों की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। खालसा इंटर कॉलेज से दो सौ मीटर पहले लगे प्रत्याशी के बिस्तर पर वोट पर्ची बनवाने के लिए लंबी लाइन लगी नजर आई। 

बदायूं और पीलीभीत में भी लगी कतारें

पीलीभीत के मुहल्ला फीलखाना स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह सात बजे पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिलीं। बदायूं में भी मतदाता जोश ओ खरोश और उमंग के साथ वोट डालने के लिए बूथ पर लाइन लगाकर खड़े नजर आएं। 

इन दिग्गजों की किस्मत होगी ईवीएम में कैद

  • बरेली : केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रवीण सिंह ऐरन, भगवत सरन गंगवार।
  • आंवला : सांसद धर्मेंद्र कश्यप, कुंवर सर्वराज सिंह व रूचि वीरा।
  • पीलीभीत : वरुण गांधी व हेमराज वर्मा।
  • बदायूं : डॉ. संघमित्रा मौर्य, सांसद धर्मेंद्र यादव व सलीम इकबाल शेरवानी। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.