Move to Jagran APP

Lat Saheb Ka Julus : शाहजहांपुर में शुरु हुई लाट साहब के जुलूस की तैयारियां, विभागों को भेजा नोटिस

Lat Saheb Procession in Shahjahanpur हाेली के पर्व पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस के लिए प्रशासन अलर्ट हाे गया है। उनके जुलूस की तैयारियां शुरू हाे गई है। प्रशासन ने सभी विभागों को नोटिस जारी कर दिए है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Mon, 21 Feb 2022 01:48 PM (IST)Updated: Mon, 21 Feb 2022 01:48 PM (IST)
Lat Saheb Ka Julus : शाहजहांपुर में शुरू हुई लाट साहब के जुलूस की तैयारियां, विभागों को भेजा नोटिस

बरेली, जेएनएन। Lat Saheb Procession in Shahjahanpur : प्रशासन के लिए मार्च अग्निपरीक्षा साबित होगा। मतगणना, यूपी बोर्ड परीक्षा के साथ होली पर निकलने वाला लाट साहब जुलूस पर शांति व्यवस्था कड़ी चुनौती रहेगी। चुनाव बाद के लाट साहब जुलूस को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। बिजली विभाग, नगर निगम, अग्निशमन पुलिस विभाग को तैयारियों के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

loksabha election banner

जनपद में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को मतगणना होगी। इसी दिन शाम तक परिणाम आ जाएंगे। 17 मार्च को होली है। 18 मार्च को रंग खेला जाएगा। इसी दिन नगर में एेतिहासिक लाट साहब जुलूस निकाला जाएगा। चौक से निकलने वाले बड़े लाट साहब तथा सरायंकाइयां से निकलने वाले छोटे लाट साहब का जुलूस निकालने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने नगर निगम, बिजली विभाग, अग्निशमन तथा पुलिस विभाग को लाट साहब जुलूस की तैयारियों के दिशा निर्देश दिए है। सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए भी कहा गया है।

10 जुलूस निकलते है जिले में

होली पर जनपद में दस जुलूस निकाले जाते है। शहर में लाट साहब के दो जुलूस निकलते है। कांट, खुदागंज में बड़ा जुलूस निकाला जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जुलूस निकलते है। मतगणना के तत्काल बाद जुलूस को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है।

तीन जोन 13 सेक्टर में बांटा जाएगा शहर

लाट साहब जुलूस के लिए गत वर्ष शहर की तीन जोन व 13 सेक्ट में बांटा गया था। इस बार भी इसी तरह की व्यवस्था की जा रही है। एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी ने जोन व सेक्टर विभाजन का कार्य शुरू करा दिया है। मतणना से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी।

पांच मार्च तक सभी थानों में शांति समिति की बैठक के निर्देश

एडीएम प्रशासन की ओर से 21 फरवरी से पांच मार्च तक सभी थानों में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक के दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने मतगणना से पूर्व लाट साहब के जुलूस पर शांति सुरक्षा की तैयारियां पूर्ण कर लेने को कहा है।

ट्रांसफार्मरों को ढकने के लिए अधिशासी अभियंता को लिखा

जुलूस मार्ग में पड़ने वाले सभी ट्रांसफार्मर तिरपाल से कवर किए जाएंगे। इसके लिए विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता को लिखा गया है। एडीएम ने होली तथा जुलूस के दौरान बेहतर आपूर्ति व्यवस्था के साथ सुरक्षा की दृष्टि से ट्रांसफार्मरो को ढके जाने के लिए कहा है।

गत वर्ष यह रही थी सुरक्षा

जुलूस के मद्देनजर तीन जोन व 13 सेक्टर शहर में गत वर्ष बनाए गए थे।जिसमे सात सेक्टर बड़े व छह छोटे लाट साहब के लिए थे। दो एएसपी, आठ सीओ, 1500 पुलिसकर्मी, 1200 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्थाएं में लगाए गए थे। इसके अलावा 200 एसपीओ नियुक्त किए गए थे।

लाट साहब जुलूस की तैयारियां शुरू कर दी गई है। संबंधित विभागों को नोटिस जारी कर व्यवस्थाएं दुरस्त कराई जा रही है। सोमवार से जुलूस के संबंध में बैठकें भी शुरू करा दी जाएगी। रामसेवक द्विवेदी, एडीएम प्रशासन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.