Move to Jagran APP

जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं सितारे

बरेली की राशि वृषभ है और चंद्रमा मिथुन राशि में गतिशील है। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा बताते हैं कि द्वितीय चंद्रमा शुभ फलदायक एवं उन्नति कारक माना गया है। ऐसे में बरेली के सभी कारोबारियों को द्वितीय चंद्रमा लाभदायक और उन्नति कारक होगा।

By Sant ShuklaEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 07:38 AM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 07:38 AM (IST)
जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं सितारे
प्रशासन की विकास कार्यों को गति में तेजी होगी।

बरेली, जेएनएन । बरेली की राशि वृषभ है, और चंद्रमा मिथुन राशि में गतिशील है। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा बताते हैं कि द्वितीय चंद्रमा शुभ फलदायक, एवं उन्नति कारक माना गया है। ऐसे में बरेली के सभी कारोबारियों के द्वितीय चंद्रमा  लाभदायक और उन्नति कारक  होगा। खास करके शिक्षा से जुड़े व्यक्तियों के लिए विशेष तौर पर फायदेमंद साबित होगा, साथ ही मिथुन, वृश्चिक और मकर राशि वालों के लिए सर्दी जुकाम की शिकायत हो सकती है, इसलिए ठंड से बचने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। विकास कार्यों को गति मिलेगी। दिशाशूल पूर्व दिशा में है, अर्थात पूर्व दिशा में अनावश्यक यात्रा ना करें, अगर करनी पड़े तो भगवान गणेश की आराधना करें, और माथे पर तिलक लगाकर निकले।

loksabha election banner

देखिए आज का पंचांग

विक्रमी संवत - 2077 

शाके - 1942

मास - मार्गशीर्ष ,  शुक्ल पक्ष 

दिन -  मंगलवार

तिथि -  चतुर्दशी तिथि प्रातः 7.53 बजे तक उपरांत पूर्णिमा तिथि

 नक्षत्र -   मृगशिरा नक्षत्र 

 योग -   शुक्ल योग

 करण -  वणिज करण प्रातः 7.53  बजे तक उपरांत बिष्ट भद्र करण

किसी कार्य करने का शुभ समय 

चर लाभ अमृत का चौघड़िया प्रातः 9.40 बजे से मध्यान्ह दोपहर 1.32 बजे तक

शुभ का चौघड़िया मध्यान्ह 2.49 से शाम 4.07 बजे तक

 लाभ का चौघड़िया शाम 5.:07 से रात्रि 8.49 बजे तक

  जानिए आज का अपना राशिफल

 मेष- दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आज किए गए निवेश काफी फायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आज सोच समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है। पैसा अचानक आपके पास आएगा, जो आपके खर्चा और बिल आदि को संभाल लेगा। आपकी और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोकझोंक की वजह बन सकता है। इत्र का इस्तेमाल करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

 वृषभ - अपने जीवन साथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं। और उम्मीद है कि योजना सफल भी होगी। शारीरिक बीमारी के सही होने की काफी संभावनाएं हैं। इसके चलते आप शीघ्र ही खेलकूद में हिस्सा ले सकते हैं। सफेद मिष्ठान्न खाने और खिलाने से स्वास्थ्य और बेहतर होगा।

 मिथुन - आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान हो सकते हैं, इसके लिए आपको अपने किसी विश्वासपात्र से सलाह लेनी चाहिए। किसी भी विवाद को ज्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीके से हल करने की कोशिश करें। गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है ।आज आप अपने जीवन साथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं। भगवान भास्कर की पूजा लाभदायक साबित होगी।

 कर्क - आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचे, जो आज आपके सामने आई हैं। बुजुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्य क्षेत्र में सोच समझकर चलने की जरूरत है। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं। भोजन में पीली वस्तुओं का सेवन करने से लाभ होगा।

 सिंह - अपने गुस्से पर काबू रखें, और ऑफिस में सब के साथ ढंग से व्यवहार करें, अगर आज आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब भी जा सकती है, और आर्थिक स्थिति खराब होगी। आज आप की कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफी सराहना मिलेगी। सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। जीवनसाथी का आत्म केंद्रित व्यवहार आप को नागवार गुजरेगा। गंगा जल को घर में छिड़कना पारिवारिक जीवन में सुख शांति देगा।

 कन्या - किसी भी खर्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच विचार कर लें। यात्रा के मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक दूसरे में घुल जाएंगे ।आपका प्रबल  आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान काम काज मिलकर आपको आराम के लिए काफी वक्त देंगे। आज कुछ ऐसा करने की जरूरत है, जिससे कमाई में इजाफा हो। जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा, और मददगार साबित होगा। घर से बाहर माथे पर केसर का तेल लगाकर निकलने से लाभ होगा।

 तुला -  दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड खराब कर सकता है, लेकिन अपना आपा न  खोए, इससे आग और भड़क सकती है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। प्यार ,उम्मीद ,सहानुभूति, आशावादी और  निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए खुद को प्रोत्साहित करें। हालात खुद पर खुद सकारात्मक तरीके से उभर आएंगे। पीला रुमाल जेब में रखें। दिन और बेहतरीन होगा।

 वृश्चिक - व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है, और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करने की जरूरत है। पड़ोसियों का दखल शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत पैदा कर सकता है। आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा। आप पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक्त अपनी तार्किकता ना छोड़ें। गाय को हरा चारा खिलाना लाभकारी होगा।

 धनु - पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे शांत दिन का लुफ्त लें।  अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आए, तो उन्हें नजरअंदाज करें, और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग ना करने दें। खुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और  झंझटो से बचें। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। देवी को  अनार चढ़ाने से लाभ होगा।

 मकर -  आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए। नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। अपने जीवन साथी के मामले में गैर जरूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम से काम रखना बेहतर होगा। भोलेनाथ की पूजा आराधना लाभकारी साबित होगी।

 कुम्भ - आज नए करार फायदेमंद दिख रहे हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक लाभ नहीं पहुंचाएंगे, इसलिए निवेश करते समय जल्दबाजी में निर्णय ना लें। आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर जाना चाहिए। आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीजों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय रहेगा। वैवाहिक जीवन के लिए ऊर्जा का स्तर बढ़िया है। शिवलिंग पर काले तिल अर्पण करें ।लाभ होगा।

 मीन - बिना किसी अनुभवी  शख्स की सलाह  से आज ऐसा कोई भी काम ना करें, जिससे आपको आर्थिक हानि हो। सबकी परेशानियों पर गौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते काबू पाया सके। दूसरों की दखलअंदाजी गतिरोध पैदा कर सकती है। दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं, ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, और सारे दिन आप में ऊर्जा रहेगी। जीवनसाथी खुद को दरकिनार महसूस कर सकता है। जिसका इज़हार शाम को  होना मुमकिन है। इष्ट देव की पूजा बेहद लाभकारी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.