Move to Jagran APP

PM Kisan Samman Nidhi Scam : गैग के पांच सदस्य गिरफ्तार, बोले- इस तरह किया घोटाला

भूमिहीनों को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि का लाभ पहुचांने वाले गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 05:09 PM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2020 05:09 PM (IST)
PM Kisan Samman Nidhi Scam :  गैग के पांच सदस्य गिरफ्तार, बोले- इस तरह किया घोटाला
PM Kisan Samman Nidhi Scam : गैग के पांच सदस्य गिरफ्तार, बोले- इस तरह किया घोटाला

शाहजहांपुर, जेएनएन।भूमिहीनों को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि का लाभ पहुचांने वाले गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चार मोबाइल कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिन्टर समेत अन्य सामान बरामद किया है। शुक्रवार दोपहर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस. आनंद ने संयुक्त् रूप से इसका खुलासा किया। बताया कि संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार व क्षेत्राधाकारी सदर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच सौंपी गई थी, जिसमें पांच लोगों के नाम सामने आए। रोजा पुलिस व एसओजी ने तड़के पौने चार बजे दोनों को बरेली मोड़ से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे एवं निशानदेही से तीन लैपटॉप,चार मोबाइल फोन,एक सीपीयू, प्रिंटर, टीएफटी, एक की-बोर्ड, माउस, फिंगर प्रिंट डिवाइस सामग्री बरामद की गयी।

loksabha election banner

इस तरह किया गया फर्जीवाड़ा एसपी एस आनंद ने बताया कि अभियुक्तों ने संगठित गिरोह बनाकर अपात्र भूमि हीन किसानो को लाभ पहुंचाया। बहला फुसलाकर उन्हें झांसे मे लिया। उनके आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक प्राप्त कर संचालित सरकारी सिस्टम मे दुरभिसंधि करके फर्जी खतौनी नंबर डालकर अपात्र किसानो के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि का धन भेज दिया जाता था। जिसके एवज मे किसानों से दो हजार की पहली किस्त गैंग के सदस्य ले लिया करते थे। शुरुआती जांच में ऐसे करीब दो सौ किसानों से फर्जीवाड़े की बात सामने आई है।

ये पकड़े आरोपितहरिशंकर पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम शेखूपुर थाना सिधौली , अनिल कुमार पुत्र महेंद्र पाल निवासी सिमरा मजरा डभौरा थाना गढिया रंगीन, विपिन कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम मुड़िया खेड़ा अजमाबादथाना गढिया रंगीन, मोहित गांधी पुत्र जगदीश कुमार गांधी निवासी मो. एमन जई जलालनगर थाना सदर बाजार, दिनेश पुत्र बेचेलाल निवासी ग्राम पैगापुर थाना सिधौली,

इस टीम ने किया खुलासा रोजा में 11 सितंबर को एफआइआर दर्ज होने के बाद डीएम के निर्देश पर एसपी एस आनंद ने एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की। रोजा थानाध्यक्ष आरबी सिंह समेत विवेचना अधिकारी दिलीप कुमार यादव, उप निरीक्षक किरन पाल सिंह, सिपाही रघुराज सिंह, रवि कुमार, एसओजी प्रभारी रवि कुमार सिंह, अमरजीत सिंह, दिलीप कुमार, तौसीफ हैदर, उदयवीर सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, कुशलपाल सिंह, अजय कुमार, अजय, संजीव।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.