Move to Jagran APP

UP Panchayat Chunav 2021 : पंचायत चुनाव में कोई कार से चलेगा तो कोई ट्रैक्टर ट्राली से, कोई बजाएगा गिटार तो कोई बंदूक से करेगा फायर, जानें चुनाव में चिह्न का महत्व

UP Panchayat Chunav 2021 चुनाव कोई भी हो चिह्न मजबूत हो तो उम्मीदवार की जीत की आस और गहरी हो जाती है। गांव के चुनाव में भी बुधवार को आंवटित होने वाले चुनाव चिह्न के लिए उम्मीदवार कलक्ट्रेट पहुंचे। कोई ढोलक चाहता है कोई कार चलाना चाहता है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 08:45 AM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 08:45 AM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021 : पंचायत चुनाव में कोई कार से चलेगा तो कोई ट्रैक्टर ट्राली से, कोई बजाएगा गिटार तो कोई बंदूक से करेगा फायर, जानें चुनाव में चिह्न का महत्व
बुधवार को कलक्ट्रेट में दोपहर बाद उम्मीदवारों को आवंटित हुए चुनाव चिह्न

बरेली, जेएनएन। UP Panchayat Chunav 2021 : चुनाव कोई भी हो, चिह्न मजबूत हो तो उम्मीदवार की जीत की आस और गहरी हो जाती है। गांव के चुनाव में भी बुधवार को आंवटित होने वाले चुनाव चिह्न के लिए उम्मीदवार कलक्ट्रेट पहुंचे। कोई ढोलक चाहता है, कोई चुनाव में कार चलाना चाहता है। तो कोई प्रत्याशी चुनाव चिंह्न में बंदूक लहराना चाहता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के लिए 53 चुनाव चिह्न, ग्राम प्रधान के लिए 75 चुनाव चिह्न, बीडीसी सदस्य के लिए 36 चुनाव चिह्नों का विकल्प दिया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव चिह्न प्रत्याशी के नाम की वर्णमाला के क्रम में दिए जाते हैं। चूंकि मतपत्र पर सिर्फ चिह्न हेाते हैं, इसलिए प्रत्याशी के लिए चुनाव चिह्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

loksabha election banner

53 चुनाव चिह्न जिला पंचायत सदस्य पद के लिए

आरी, उगता सूरज, कप-प्लेज, कलम-दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, घड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, ताला-चाबी, थरमस, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा-बेल्चा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउडस्पीकर, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए सत्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हथठेला, हल, हेलीकाप्टर, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसून, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूटकेस, हेंगर, वृक्ष।

ग्राम प्रधान के 75 चुनाव चिह्न

आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल, घड़ा, डमरू, तंबू, नल, पेंसिल, फरसा, बंदूक, बेडमिंटन का बल्ला, ब्रश, ब्लैक बोर्ड, रिक्शा, अनाज ओसाता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरमबोर्ड, कोट, खडाऊ, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चुड़ियां, छत का पंखा, टेबिल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान, पत्तियां, पहिया, पुल, फावड़ा, फुटबॉल, फूल और घास, बल्लेबाज, बस, बांसुरी, बॉल्टी, बिजली का खंभा, बल्ब, बेंच, बेलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटरसाइकिल, मोमबत्ती, रिंच, लिफाफा, वायुयान, हथौड़ा, आइसक्रीम, अलमारी, ऊन का गोला, कंघा, गुब्बारा, गैस सिलिंडर, टमाटर, सुराही, दीवार घड़ी, प्रेशर कूकर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.