Move to Jagran APP

सांसद संतोष गंगवार के घर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, बरेली मंडल की विधानसभा सीटों के माहौल को समझा

Home Minister Amit Shah reached MP Santosh Gangwar house शहर में जोरदार रोड शो और रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने वालों का सर्किट हाउस में तांता लगा रहा। पार्टी पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं से मुलाकात की।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Sat, 01 Jan 2022 11:34 AM (IST)Updated: Sat, 01 Jan 2022 01:11 PM (IST)
सांसद संतोष गंगवार के घर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, बरेली मंडल की विधानसभा सीटों के माहौल को समझा
भारत सेवा ट्रस्ट पर संतोष गंगवार समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

बरेली, जेएनएन। Home Minister Amit Shah reached MP Santosh Gangwar house : शहर में जोरदार रोड शो और रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने वालों का सर्किट हाउस में तांता लगा रहा। पार्टी पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद करीब दस बजे अमित शाह पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के आवास के लिए निकले। कुछ देर में भारत सेवा ट्रस्ट काफिला पहुंच गया। वहां उनसे मुलाकात करने के लिए तीस लोगों को ही अनुमति दी गई थी।

loksabha election banner

भारत सेवा ट्रस्ट पर संतोष गंगवार समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। संतोष गंगवार ने उन्हें पूरा कार्यालय दिखाया। इसके बाद पार्टी के बड़े नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठकर जलपान किया। इसी दौरान उन्होंने मंडल की विधानसभा सीटों का हाल भी पूछा। करीब पौन घंटा वहां रुकने के बाद गृह मंत्री त्रिशूल एयरबेस को निकल गए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य नेता, पदाधिकारी मौजूद रहे।

हर वर्ग में दिखी अमित शाह को देखने की ललक : जन विश्वास रथयात्रा में गृह मंत्री अमित शाह को देखने के लिए बच्चों से लेकर बूढ़ाें में ललक दिखी। हालांकि गृह मंत्री को शहर में अपराह्न चार बजे पहुंचना था लेकिन, दो घंटे पहले से ही गली मुहल्लों में लोगाें की जुबान पर उनकी चर्चाएं होने लगीं। कोई उनके कार्याें को गिनाकर तारीफों के पुल बांधता तो कोई उनके स्वागत में फूलों की टोकरी लेकर तैयार नजर आया।कालीबाड़ी में लोगों ने गृह मंत्री के आने से पहले ही डीजे और घर-घर भगवा छाएगा गीत पर लोगों ने नाच-गाना कर माहौल को भाजपामय कर दिया। इससे पहले लोगों ने जगह-जगह चुने से वेलकम और स्वागतम लिखकर अमित शाह के आने की खुशी जताई।

रामपुर बाग में लोग इकट्ठा होकर भाजपा सरकार के कार्याें पर चर्चा करते नजर आए। किसी ने राममंदिर का हवाला लेकर भाजपा की जीत का दावा किया तो किसी ने विकास पर अपना मत रखा। वहीं श्यामगंज स्थित फल मंडी में दूसरे संप्रदाय के लोग भी गृह मंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे।सिर पर भगवान की मूर्ति रख शाह का स्वागतगंगापुर में सिर पर भगवान की मूर्ति और आरती की थाल लेकर सौरभ अपने मित्र के शहर का भ्रमण करते रहे। उनका कहना था कि नए ढंग के साथ उन्होंने अमित शाह के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.