Move to Jagran APP

Accident : शाहजहांपुर हाईवे पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत, तीन घायल Shahjahanpur News

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में कांट-शाहजहांपुर हाईवे पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sun, 07 Jun 2020 10:26 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jun 2020 01:48 PM (IST)
Accident : शाहजहांपुर हाईवे पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत, तीन घायल Shahjahanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन। उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में कांट-शाहजहांपुर हाईवे पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना उस वक्त घटी, जब ग्राम रसूलपुर के पास अचानक ट्रैक्टर ट्राली का कुंडा टूट गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। घटना के बाद घायल चालक जहां मौके से फरार हो गया। वहीं अन्य दो घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।

loksabha election banner

कांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईट के भट्ठे से ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर डिंगरपुर ग्राम निवासी कमलेश निकला। उसके साथ ट्रैक्टर ट्राली पर सोनू 22,मोनू 20 पुत्रगण राजवीर, अर्जुन 20,राजू 22 पुत्रगण सूरजपाल निवासी डिंगरपुर भी बैठे थे। कमलेश ट्राली अनलोड करने थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर ग्राम रसूलपुर के पास पहुंची। तभी अचानक ट्रैक्टर ट्राली का कुंडा टूट गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई।

चलते ट्रैक्टर से कूद कर भागा चालक, दबे लोग

ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होते चालक कमलेश ने आने वाले खतरे को भांप लिया। जिसके बाद वह चलते ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया। इधर अनियंत्रित ट्रैक्टर पर सवार अन्य लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रैक्टर पटल गया। जिसके चलते ट्रैक्टर पर सवार चारों लोग उसके नीचे दब गए। घटना घटते ही घायलों में चीख पुकार मच गई। इधर राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों में भी हडकंप मच गया। लोग ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगो को बचाने पहुंच गए।

घायलों काे भेजा मेडिकल कॉलेज, दो की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगोें को बडी मुश्किल में निकाला। जिसके बाद सभी घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें तत्काल एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां ट्रामासेंटर में चिकित्सकोे ने परीक्षण के उपरांत सोनू व राजवीर को मृत घाेषित कर दिया। जबकि मृतकों के भाईयों मोनू व अर्जुन की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि इस घटना में चालक कमलेश भी घायल हुआ है। लेकिन वह भाग गया।

हाईवे पर लगा जाम, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

घटना के दाैरान शाहजहांपुर कांट मार्ग एक घंटे तक पूरी तरह से अवरुद्ध रहा। जिसके चलते दोनो ओर लंबा जाम लग गया। घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को हटवाया। जिसके बाद कडी मशक्कत कर यातायात सुचारु कराया। हालांकि पुलिस ने मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.