Move to Jagran APP

वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान पहुंचे पीलीभीत टाइगर रिजर्व, चूका में सिग्नेचर गेट का किया लोकार्पण

Forest and Environment Minister Dara Singh Chauhan उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान मंगलवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) पहुंचे। यहां उन्होंने चूका के सिग्नेचर गेट का लोकार्पण किया। साथ ही एक रेसक्यू वैन पीलीभीत टाइगर रिजर्व को भेंट की।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Tue, 16 Nov 2021 04:51 PM (IST)Updated: Tue, 16 Nov 2021 04:51 PM (IST)
वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान पहुंचे पीलीभीत टाइगर रिजर्व, चूका में सिग्नेचर गेट का किया लोकार्पण
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में वन मंत्री दारा सिंह चौहान का स्वागत करते अधिकारी

बरेली, जेएनएन। Forest and Environment Minister Dara Singh Chauhan : उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान मंगलवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) पहुंचे। यहां उन्होंने चूका के सिग्नेचर गेट का लोकार्पण किया। साथ ही एक रेसक्यू वैन पीलीभीत टाइगर रिजर्व को भेंट की। इसके अलावा मंत्री ने यहां कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया।

loksabha election banner

वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे पीलीभीत टाइगर रिजर्व पहुंचे। उन्होंने मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में मानव जीव संघर्ष से निपटने के लिए उपकरण प्रदर्शनी देखी। साथ ही एक आधुनिक रेस्क्यू वैन भेंट स्वरूप पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) को दिया। इसके बाद वन मंत्री ने चूका पहुंचकर सिग्नेचर गेट का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ पवन कुमार शर्मा, पीसीसीएफ टाइगर प्रोजेक्ट कमलेश कुमार, सीसीएफ बरेली ललित कुमार वर्मा, एफडी पीलीभीत टाइगर रिजर्व जावेद अख्तर, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल, डीएफओ सामाजिक वानिकी संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

इस दौरान मंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। वन मंत्री के दौरे से 24 घंटे पहले से ही पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ और टाइगर प्रोजेक्ट ने मुस्तफाबाद में डेरा जमा लिया था। सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई थीं। वन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से बातचीत करने के उपरांत चूका स्थल पर पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.