Move to Jagran APP

प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा का कैलेंडर जारी

परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर इम्तिहान का शेड्यूल जारी होने की कशमकश दूर हो गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Sep 2018 08:41 PM (IST)Updated: Sun, 30 Sep 2018 02:14 AM (IST)
प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा का कैलेंडर जारी
प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा का कैलेंडर जारी

जागरण संवाददाता, बरेली : परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर इम्तिहान का शेड्यूल जारी होने की कशमकश में रहने वाले छात्र-छात्राओं की चिंता अब खत्म होगी। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रोफेशनल कोर्स की बिगड़ी परीक्षा प्रणाली में सुधार का रास्ता निकाला है। सेमेस्टर-वार्षिक कोर्स के फॉर्म निर्धारित तिथि में भरे जाएंगे और परीक्षा भी तय समय के अंतराल में होगी। शनिवार को परीक्षा विभाग ने इसका कैलेंडर जारी कर दिया है।

loksabha election banner

रुविवि के प्रोफेशन कोर्स की परीक्षा का कोई निर्धारित शेड्यूल नहीं था। लिहाजा परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर इम्तिहान कराने की तिथियों में लगातार बदलाव होता रहता है। इसका असर रिजल्ट पर पड़ता। फाइनल ईयर का रिजल्ट देरी से घोषित होने की वजह से कई विद्यार्थी देश के नामचीन संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन से वंचित रह जाते हैं। समय पर परीक्षाएं होने और रिजल्ट मिलने से छात्र-छात्राओं की यह समस्या खत्म हो जाएगी। इन कोर्स के विद्यार्थियों को राहत

रुविवि के बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए, एमएड, एमएसडब्ल्यू, पीजीडीसीए, बीलिब, एमलिब, बीकॉम फाइनेंशियल, कैंपस के एमएससी-एमए आदि कोर्स के पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 20 अक्टूबर से पांच नवंबर तक भरे जाएंगे। जबकि परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होंगी। इसी तरह दूसरे, चौथे, छठे, आठवें सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म पांच मार्च से 20 मार्च तक भरे जाएंगे। इनकी परीक्षा चार अप्रैल से शुरू होगी। इन संभावित तिथियों में फेरबदल संभव है, पर बदलाव शेड्यूल के दायरे में ही होगा। वार्षिक परीक्षा का ये कार्यक्रम

बीएससी गृह विज्ञान, माइक्रो बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक, बीएड, एमएससी गृह विज्ञान, एमफिल, बीकॉम कंप्यूटर साइंस, बीकॉम ऑनर्स और सभी डिप्लोमा कोर्स के परीक्षा फॉर्म 20 अक्टूबर से भरे छह नवंबर तक भरे जाएंगे। जबकि परीक्षा पांच मार्च से शुरू होगी। वर्जन :

प्रोफेशनल कोर्सो की परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी और कॉलेज इसी के मुताबिक तैयारी शुरू कर लें। ताकि समय से परीक्षा और रिजल्ट मिल सके।

-प्रोफेसर एनएन पांडेय, परीक्षा नियंत्रक रुविवि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.