Move to Jagran APP

Coronavirus Death Case in Bareilly : बरेली में नवाबगंज विधायक, दवा कारोबारी की पत्नी समेत पंद्रह कोरोना संक्रमितों की मौत

Coronavirus Death Case in Bareilly जिले के नवाबगंज विधायक समेत पंद्रह संक्रमितों की बुधवार को मौत हो गई। वहीं अलग-अलग 4541 जांच में कुल 992 संक्रमित मिले। वहीं 1039 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए।बरेली की नवाबगंज सीट से भाजपा के विधायक केसर सिंह गंगवार का निधन हो गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Thu, 29 Apr 2021 08:40 AM (IST)Updated: Thu, 29 Apr 2021 08:40 AM (IST)
Coronavirus Death Case in Bareilly : बरेली में नवाबगंज विधायक, दवा कारोबारी की पत्नी समेत पंद्रह कोरोना संक्रमितों की मौत
4541 अलग-अलग जांच में 992 संक्रमित मिले, 1039 डिस्चार्ज।

बरेली, जेएनएन। Coronavirus Death Case in Bareilly : जिले के नवाबगंज विधायक समेत पंद्रह संक्रमितों की बुधवार को मौत हो गई। वहीं, अलग-अलग 4541 जांच में कुल 992 संक्रमित मिले। वहीं, 1039 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए।बरेली की नवाबगंज विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। उन्होंने नोएडा के यथार्थ अस्पताल में अंतिम सांस ली। विधायक केसर सिंह गंगवार 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

loksabha election banner

पहले उनका बरेली के ही एक निजी अस्पताल में इलाज किया गया।यहां स्थिति में सुधार न होने और उचित इलाज की व्यवस्था न होने पर उनके बेटे ने सीएम ऑफिस फोन करके मदद मांगी थी। इंटरनेट मीडिया पर भी पोस्ट करके यूपी सरकार से बेहतर इलाज की गुहार लगाई थी। इसके बाद उनको नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत में सुधार होने लगा था। लेकिन बुधवार की दोपहर उनकी तबीयत अचानक खराब हुई, जिसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

इसके अलावा रामपुर गार्डन निवासी एक दवा कारोबारी का पिछले काफी समय से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। दवा कारोबारी दो दिन से रेमडेसिविर के लिए परेशान थे। कंट्रोल रूम फोन किया लेकिन समस्या से निदानल नहीं मिला। दवा कारोबारी ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर भी इंजेक्शन की मांग की थी। बुधवार सुबह मौत हो गई।

वहीं, यूपी बोर्ड की डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुईं खत्रियान मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय अचला खन्ना की मौत इलाज के दौरान हो गई। उनका लखनऊ में इलाज चल रहा था। नगर निगम के निर्माण विभाग में बेलदार रामभरोसे, रेल कारखाना के प्रशासनिक भवन में बाबू मुर्मुर, डीजल शेड के रिटायर कर्मचारी उमाशंकर, डीआरएम आफिस में बाबू राजीव, मैलानी के एसएसई अर्बन सिंह राणा की कोरोना से मौत हो गई। पीडब्ल्यूडी पीएमजेएसवाई में तैनात बाबू सुशील कुमार, ब्लाक रामनगर के पंचायत सचिव भरत की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके अलावा जाफरपुर निवासी अनिल शर्मा की इलाज के दौरान तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में मौत हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.