Move to Jagran APP

Budget 2021 Expectations : जानिए देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने वाले बजट से बरेली के सीए, सीएस को क्या है उम्मीदें

Budget 2021 Expectations कोविड के हालातों से गुजरे देश के लिए इस बार का बजट काफी अहम होगा। इसमें देश के विकास के साथ ही आम आदमी की सहूलियत का भी ध्यान दिए जाने के प्रावधान होंगे। इनकम टैक्स की छूट में इजाफा हो सकता है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Mon, 01 Feb 2021 10:29 AM (IST)Updated: Mon, 01 Feb 2021 01:22 PM (IST)
Budget 2021 Expectations : जानिए देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने वाले बजट से बरेली के सीए, सीएस को क्या है उम्मीदें
Budget 2021 Expectations : जानिए बजट से बरेली के सीए, सीएस को क्या है उम्मीदें

बरेली, जेएनएन। Budget 2021 Expectations : कोविड के हालातों से गुजरे देश के लिए इस बार का बजट काफी अहम होगा। इसमें देश के विकास के साथ ही आम आदमी की सहूलियत का भी ध्यान दिए जाने के प्रावधान होंगे। इनकम टैक्स की छूट में इजाफा हो सकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य में भी छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने की संभावना भी है। आगामी बजट के संबंध में शहर के प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सचिव ने तमाम उम्मीदें सरकार से जताई हैं, जिन्हें उन्होंने दैनिक जागरण के साथ साझा किया।

loksabha election banner

आने वाले बजट में मुख्य ध्यान खुदरा बैंकिंग, स्वास्थ्य सेवा, कृषि और सेवा क्षेत्र पर रहेगा। कोविड ने अर्थव्यवस्था को धीमा किया है इसलिए वेयरहाउसिंग और बेहतर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने को पैकेज दिया जा सकता है। पेंशन और वेतन कर्मियों को राहत देने के लिए एनपीएस में कै¨पग की बढ़ोतरी पचास हजार से 75 हजार तक होनी चाहिए। चिकित्सा और आपातकालीन उपचार के लिए राहत देने को 80डी और 80डीडीबी की सीमा में वृद्धि होनी चाहिए। धारा 80सी का आकार बदलेगा और सीमा भी बढ़ेगी। रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए पैकेज भी मिल सकता है। पश्चिमी यूपी में एग्री कमोडिटी मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र पर सब्सिडी और पर्यटन राजस्व को बढ़ावा देने को अंतरराज्यीय यात्र कनेक्टिविटी के लिए भी पैकेज होने की उम्मीद है। बजट देश के विकास और आत्मनिर्भर बनाने वाला होगा। रजत मेहरोत्र, एसोसिएट डायरेक्टर, एमडब्ल्यूएच होल्डिंग्स

देश में दो तिहाई रकम अप्रत्यक्ष कर के रूप में आता है। यह चार चीजों पर निर्भर करता है। खपत, सरकार द्वारा खर्च, निर्यात और निवेश। खपत के लिए मार्केट में तरलता को बढ़ाना जरूरी है। सरकार को ज्यादा पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करना है। निर्यात ज्यादा करने को फैसिलिटी और इंसेंटिव बढ़े। -मनोज मंगल, सीए

इस बार बजट मे आत्मनिर्भरता से जुड़े कई बदलाव होने की उम्मीद है। नए स्टार्टअप के लिए कर में कुछ छूट मिल सकती है। धारा 80सी में बदलाव की उम्मीद कम है। -विनीश अरोरा, सीए

इस बजट में कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कृषि आय जो कि आयकर के दायरे से बाहर है, इसमें भी खेती की जमीन के अनुसार टैक्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं। -लीशा अनेजा, सीए

आम आदमी के हित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में चल रही दो अलग-अलग टैक्स स्कीम को मर्ज करके एक सरल टैक्स स्कीम होनी चाहिए।-निधि अग्रवाल, सीएस

सरकार को सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यय में वृद्धि करनी चाहिए। सरकार को समाज के कमजोर वर्गों को कोविड राहत पैकेज देना चाहिए। करदाताओं को राहत दी मिले। -तनुज यादव, सीएस 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.