Move to Jagran APP

बरेली के आयल डिपो में बड़ा हादसा, पटरी से उतरा तेल भरा वैगन, जानिए क्या रहा हादसे का कारण

Oil filled Wagon Derailed in Bareilly पंजाब के प्याला से तेल लेकर आए भारत पेट्रोलियम की रैक का एक वैगन गुरुवार को आंवला में बेपटरी हो गया। गनीमत रही कि वैगन पलटा नहीं वर्ना बड़ा हादसा भी हो सकता था क्योंकि वैगन में पेट्रोल भरा था।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Fri, 10 Dec 2021 08:50 AM (IST)Updated: Fri, 10 Dec 2021 08:50 AM (IST)
बरेली के आयल डिपो में बड़ा हादसा, पटरी से उतरा तेल भरा वैगन, जानिए क्या रहा हादसे का कारण
रेलवे ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है।

बरेली, जेएनएन। Oil filled Wagon Derailed in Bareilly : पंजाब के प्याला से तेल लेकर आए भारत पेट्रोलियम की रैक का एक वैगन गुरुवार को आंवला में बेपटरी हो गया। गनीमत रही कि वैगन पलटा नहीं वर्ना बड़ा हादसा भी हो सकता था, क्योंकि वैगन में पेट्रोल भरा था। रेलवे ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है। बरेली जनपद के आंवला में तीनों तेल कंपनियों इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम का संयुक्त डिपो है। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आंवला आयल डिपो में तेल की रैक भेजी जा रही थी।

loksabha election banner

जैसे ही इंजन से 19 वां वैगन अंदर जा रहा था उससे पहले ही वह पटरी से नीचे उतर गया। रैक अंदर भेजते समय अधिकतम गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा होती है, इसलिए आनन-फानन में नियंत्रण कर लिया गया। वहीं चंदौसी से दूसरा इंजन मंगाकर आधे रैक को दफ्तरा स्टेशन तक ले जाकर यातायात सुचारू किया गया। इस दौरान कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। उधर घटना की जानकारी पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच घटना के कारणों की जांच की। हालांकि अभी कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया।

मेन लाइन का यातायात रहा सुचारू : मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही फायर बिग्रेड व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गईं। स्टेशन मास्टर केके गुप्ता ने बताया कि मेन लाइन पर ट्रैफिक सुचारू रहा, उसमें कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं आयल डिपो के लोगों के मुताबिक आयल का रैक जैसे ही डिपो के अंदर जा रहा था उसी बीच तेज आवाज के साथ एक वैगन टैंकर का पहिया पटरी से उतर गया। आंवला स्टेशन अधीक्षक केके गुप्ता ने बताया कि हादसे के वक्त मालगाड़ी की स्पीड बहुत कम थी। इसलिए टैंकर पलटा नहीं। अगर टैंकर पलट जाता तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो सकता था।

आंवला डिपो से उत्तराखंड तक होती है सप्लाई : आंवला के आयल डिपो से मुरादाबाद व बरेली मंडल के साथ उत्तराखंड तक तेल की सप्लाई होती है। घटना के बाद कई दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया गया। वहीं जानकारी होने पर आंवला डिपो के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दो घंटे बाद आवागमन बहाल किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.